Breaking News

अब मुझे राम भरोसा तेरा

अब मुझे राम भरोसा तेरा ॥

गूंजे मधुमय नाम की
ध्वनि नाभि के धाम
ह्रदय मस्तक कमल में
राम राम श्री राम ॥

मुझे भरोसा राम का
रहे सदा सब काल
दीनबन्धु वह देव है
हितकर दीन दयाल ॥

पकड़ शरण अब राम की
सुदृढ निश्चय साथ
तज कर चिंता मैं फिरूँ
पा कर उत्तम नाथ ॥

अब मुझे राम भरोसा तेरा ॥

राम राम राम राम ….

राम भरोसा तेरा
अब मुझे राम भरोसा तेरा

मधुर महारस नाम पान कर,
मुदित हुआ मन मेरा ॥
अब मुझे राम भरोसा तेरा
राम भरोसा तेरा
अब मुझे राम भरोसा तेरा ॥

दीपक नाम जगा जब भीतर,
मिटा अज्ञान अन्धेरा ॥
निशा निराशा दूर हुई सब,
आया शांत सबेरा ॥
अब मुझे राम भरोसा तेरा ॥

wish4me

Check Also

द्रौपदी का संदेश

द्रौपदी और श्रीकृष्ण के बीच एक गहरी बातचीत, महाभारत के युद्ध के अनुभवों पर ध्यान देने वाली एक कहानी। शब्दों के प्रभाव को समझते हुए धर्म और...