Breaking News

ईश्वर में विश्वास रखने की सीख देती प्रेरक कहानी

4 साल से किशनगढ़ गाँव में बारिश की एक बूँद तक नहीं गिरी थी। सभी बड़े परेशान थे। हरिया भी अपने बीवी-बच्चों के साथ जैसे-तैसे समय काट रहा था।

एक दिन बहुत परेशान होकर वह बोला, “अरे ओ मुन्नी की माँ, जरा बच्चों को लेकर पूजा घर में तो आओ…”

बच्चों की माँ 6 साल की मुन्नी और 4 साल के राजू को लेकर पूजा घर में पहुंची।

हरिया हाथ जोड़ कर भगवान् के सामने बैठा था, वह रुंधी हुई आवाज़ में अपने आंसू छिपाते हुए बोला, “सुना है भगवान् बच्चों की जल्दी सुनता है…चलो हम सब मिलकर ईश्वर से बारिश के लिए प्रार्थना करते हैं…”

सभी अपनी-अपनी तरह से बारिश के लिए प्रार्थना करने लगे।

मुन्नी मन ही मन बोली-

भगवान् जी मेरे बाबा बहुत परेशान हैं…आप तो सब कुछ कर सकते हैं…हमारे गाँव में भी बारिश कर दीजिये न…

पूजा करने के कुछ देर बाद हरिया उठा और घर से बाहर निकलने लगा।

“आप कहाँ जा रहे हैं बाबा।”, मुन्नी बोली।

“बस ऐसे ही खेत तक जा रहा हूँ बेटा…”, हरिया बाहर निकलते हुए बोला।

“अरे रुको-रुको…अपने साथ ये छाता तो लेते जाओ”, मुन्नी दौड़ कर गयी और खूंटी पर टंगा छाता ले आई।”

छाता देख कर हरिया बोला, “अरे! इसका क्या काम, अब तो शाम होने को है…धूप तो जा चुकी है…”

मुन्नी मासूमियत से बोली, “अरे बाबा अभी थोड़ी देर पहले ही तो हमने प्रार्थना की है….कहीं बारिश हो गयी तो…

मुन्नी का जवाब सुन हरिया स्तब्ध रह गया।

कभी वो आसमान की तरफ देखता तो कभी अपनी बिटिया के भोले चेहरे की तरफ…

उसी क्षण उसने महसूस किया कि कोई आवाज़ उससे कह रही हो-

प्रार्थना करना अच्छा है। लेकिन उससे भी ज़रूरी है इस बात में यकीन रखना कि तुम्हारी प्रार्थना सुनी जायेगी और फिर उसी के मुताबिक काम करना….

हरिया ने फौरन अपनी बेटी को गोद में उठा लिया, उसके माथे को चूमा और छाता अपने हाथ में घुमाते हुए आगे बढ़ गया।

दोस्तों, हम सभी प्रार्थना करते हैं पर हम सभी अपनी prayers में firmly believe नहीं करते। और ऐसे में हमारी प्रार्थना बस शब्द बन कर रह जाती है…वास्तविकता में नहीं बदलती। सभी धर्मों में विश्वास की शक्ति का उल्लेख है, कहते भी हैं कि “faith can move mountains” यानि दृढ विश्वास हो तो इंसान पहाड़ भी हिला सकता है। And, in fact दशरथ मांझी के रूप में हमारे सामने इसका एक प्रत्यक्ष प्रमाण भी है।

इसलिए अपनी पूजा को सही मायने में सफल होते देखना चाहते हैं तो ईश्वर में विश्वास रखें और ऐसे act करें मानो आपको प्रार्थना सुनी ही जाने वाली हो…और जब आप लगातार ऐसा करेंगे तो भगवान् आपकी ज़रूर सुनेगा!

Translate into Hindi to English

For 4 years, a drop of rain in Kishangarh village had not fallen. All were very upset. Haria was also spending time with his wife and children.

One day he became very disturbed and said, “O mother of Munni, come here in the house to worship the children …”

The mother of the children reached the house of 6 years old Munni and 4 year old Raju.

Haryana was sitting in front of God in front of her, hiding her tears in the stupid voice, “Listen, God listens quickly to the children … Let us all pray together for God to rain …”

All started praying for rain in their own way.

Munni mind only mind-

God, my father is very upset … you can do everything … rain in our village too, do not …

After some time after worshiping, Hariya got up and started coming out of the house.

“Where are you going Baba?”, Munni quote.

“Just going to the farm like this, son …”, Hariya spoke out

“Hey wait-wait … take this umbrella with you”, Munni ran and brought a tiger to the peg. ”

Seeing the umbrella, Haryana said, “Hey! Its work, now it is to be evening … Sun has gone … ”

Munni said with innocence, “Oh Baba, just a while ago we have prayed … .here it rains …”

Munni’s answer, listening to Hariya was stunned.

Sometimes he looked towards the sky, and sometimes towards his innocent face …

At the same moment, he felt that some voice was telling him-

Good to pray. But it is also important to be sure that your prayers will be heard and then work accordingly ….

Hariya immediately lifted his daughter in the lap, kissed his forehead and rolled the umbrella in his hand and went ahead.

Friends, we all pray but we all do not firmly believe in our prayers. And in such a way our prayers just become a word … does not change in reality. There is mention of the power of faith in all religions, it is also said that “faith can move mountains” can mean man can shake the mountain too. And, in fact it is also a direct evidence of us as Dashrath Manjhi.

Therefore, if you want to see that your worship is truly successful then believe in God and act like you are going to hear the prayer … and when you do this continuously, God will surely hear you!
Google Translate for Business:Translator ToolkitWebsite Translator

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..