Breaking News

*नारी गहने क्यों पहनती हैं…….?*

This is Ram

*रामायण के अनुसार*

भगवान राम ने धनुष तोड दिया था, सीताजी को सात फेरे लेने के लिए सजाया जा रहा था तो वह अपनी मां से प्रश्न पूछ बैठी, *‘‘माताश्री इतना श्रृंगार क्यों?’’*
‘‘बेटी विवाह के समय वधू का 16 श्रृंगार करना आवश्यक है, क्योंकि श्रृंगार वर या वधू के लिए नहीं किया जाता, यह तो आर्यवर्त की संस्कृति का अभिन्न अंग है?’’ उनकी माताश्री ने उत्तर दिया था।
‘‘अर्थात?’’ सीताजी ने पुनः पूछा, *‘‘इस मिस्सी का आर्यवर्त से क्या संबंध?’’*
‘‘बेटी, मिस्सी धारण करने का अर्थ है कि आज से तुम्हें बहाना बनाना छोड़ना होगा।’’
*‘‘और मेहंदी का अर्थ?’’*
मेहंदी लगाने का अर्थ है कि जग में अपनी लाली तुम्हें बनाए रखनी होगी।’’
*‘‘और काजल से यह आंखें काली क्यों कर दी?’’*
‘‘बेटी! काजल लगाने का अर्थ है कि शील का जल आंखों में हमेशा धारण करना होगा अब से तुम्हें।’’
*‘‘बिंदिया लगाने का अर्थ माताश्री?’’*
‘‘बेंदी का अर्थ है कि आज से तुम्हें शरारत को तिलांजलि देनी होगी और सूर्य की तरह प्रकाशमान रहना होगा।’’
*‘‘यह नथ क्यों?’’*
‘‘नथ का अर्थ है कि मन की नथ यानी किसी की बुराई आज के बाद नहीं करोगी, मन पर लगाम लगाना होगा।’’
*‘‘और यह टीका?’’*
‘‘पुत्री टीका यश का प्रतीक है, तुम्हें ऐसा कोई कर्म नहीं करना है जिससे पिता या पति का घर कलंकित हो, क्योंकि अब तुम दो घरों की प्रतिष्ठा हो।’’
*‘‘और यह बंदनी क्यों?’’*
‘‘बेटी बंदनी का अर्थ है कि पति, सास ससुर आदि की सेवा करनी होगी।’’
*‘‘पत्ती का अर्थ?’’*
‘‘पत्ती का अर्थ है कि अपनी पत यानी लाज को बनाए रखना है, लाज ही स्त्री का वास्तविक गहना होता है।’’
*‘‘कर्णफूल क्यों?’’*
‘‘हे सीते! कर्णफूल का अर्थ है कि दूसरो की प्रशंसा सुनकर हमेशा प्रसन्न रहना होगा।’’
*‘‘और इस हंसली से क्या तात्पर्य है?’’*
‘‘हंसली का अर्थ है कि हमेशा हंसमुख रहना होगा सुख ही नहीं दुख में भी धैर्य से काम लेना।’’
*‘‘मोहनलता क्यों?’’*
‘‘मोहनमाला का अर्थ है कि सबका मन मोह लेने वाले कर्म करती रहना।’’
*‘‘नौलखा हार और बाकी गहनों का अर्थ भी बता दो माताश्री?’’*
‘‘पुत्री नौलखा हार का अर्थ है कि पति से सदा हार स्वीकारना सीखना होगा, *कडे का अर्थ है* कि कठोर बोलने का त्याग करना होगा, *बांक का अर्थ है* कि हमेशा सीधा-सादा जीवन व्यतीत करना होगा, *छल्ले का अर्थ है* कि अब किसी से छल नहीं करना, *पायल का अर्थ है* कि बूढी बडियों के पैर दबाना, उन्हें सम्मान देना क्योंकि उनके चरणों में ही सच्चा स्वर्ग है और *अंगूठी का अर्थ है* कि हमेशा छोटों को आशीर्वाद देते रहना।’’
*‘‘माताश्री फिर मेरे अपने लिए क्या श्रृंगार है?’’*
‘‘बेटी आज के बाद तुम्हारा तो कोई अस्तित्व इस दुनिया में है ही नहीं, तुम तो अब से पति की परछाई हो, हमेशा उनके सुख-दुख में साथ रहना, वही तेरा श्रृंगार है और उनके आधे शरीर को तुम्हारी परछाई ही पूरा करेगी।’’
*‘‘हे राम!’’ कहते हुए सीताजी मुस्करा दी।* शायद इसलिए कि शादी के बाद पति का नाम भी मुख से नहीं ले सकेंगी, *क्योंकि अर्धांगिनी होने से* कोई स्वयं अपना नाम लेगा तो लोग क्या कहेंगे…
जय श्री सीताराम

Translate into Hindi to English

* According to Ramayana *

Lord Rama had broken the bow, when Sita was being decorated to take seven rounds, she asked the question to her mother, “Why is Matsushree so makeup?” *
“It is necessary to make 16 makeup of bride at daughter’s wedding, because makeup is not done for bride or groom, is this an integral part of the culture of Aryavarta?” His mother replied.
“I mean?” Sitaji again asked, ” What is this relation with Missy’s Aryavarta? ”
“Batty, wearing Missy means that from today you have to stop making excuses.”
* ” And meaning of henna? ‘*
Applying a henna means that you have to maintain your redness in the world. ”
* ” And why did these eyes black out of mascara? ”
”daughter! Applying a mascara means that the water of modesty will always be kept in your eyes from now on. ”
* ” Applying the meaning means’ mother ‘?’ *
“Bandi means that from today you will have to rid the mischief and remain as bright as the sun.”
* ” Why this knit? ” *
“Nath means that the meaning of the mind will not be done after anybody’s evil today, the mind must be reinforced.”
* ” And this criticism? ”
“The daughter’s criticism is a symbol of Yash, you do not have to do any such thing that the father or husband’s house is tarnished, because now you have the reputation of two houses.”
* ” And why this bandini? ‘*
“Beti Bandni means that you have to serve husband, mother-in-law, etc.”.
* ” Meaning of the leaf? ‘*
“The leaf means that it is to maintain its own shame, that is the real jewel of a woman.”
* ” Why the Harmony? ”
‘It is Sita! Hailstorm means that you will always be happy to hear praise from others. ”
* ” And what does this clump mean? ”
“Hansali means that it will always be cheerful, not only happiness, but also be patient with sadness.”
* ” Why fascination? ” *
“Mohanmalaa means to keep on doing the work that attracts everyone.”
* ” Shukla necklace and the meaning of the other ornaments also mean two mothers? ‘*
” Naukaa ” means the loss of the husband, that he has to learn how to accept defeat forever; * to mean that he must renounce rude saying, * Banank means * that he must always live a simple life; Meaning * that no one is deceived by anybody; * Payal means * to cling to the feet of old men, respect them, because in their stages there is a true paradise and * ring means * that always bless blessings for the little ones. ‘
* ” What is the makeup for my own mother again? ”
“Beti, since today you have no existence in this world, you are the husband’s shadow from now on, always living in her happiness and misery, she is your makeup and her half body will complete your shadow. ”
* Saying “O Ram!”, Sitaji smiled. * Maybe that will not be able to take her husband’s name even after marriage * because being a semi-Gangini * If someone takes his name, what will people say?
Jai Shri Sitaram

Check Also

द्रौपदी का संदेश

द्रौपदी और श्रीकृष्ण के बीच एक गहरी बातचीत, महाभारत के युद्ध के अनुभवों पर ध्यान देने वाली एक कहानी। शब्दों के प्रभाव को समझते हुए धर्म और...