Breaking News

मंदबुद्धि बालक विद्वान वरदराज बनकर उभरा

 

बच्चे उसे मंदबुद्धि कहकर चिढ़ाते थे। एक दिन वह कुएं के पास बैठा था, तभी उसकी नजर पत्थर पर पड़े निशान की ओर गई। उसने सोचा – जब कठोर पत्थर पर निशान बन सकते हैं तो मुझे भी विद्या आ सकती है।

विद्यालय में वह मंदबुद्धि कहलाता था। उसके अध्यापक उससे नाराज रहते थे क्योंकि उसकी बुद्धि का स्तर औसत से भी कम था। कक्षा में उसका प्रदर्शन सदैव निराशाजनक ही होता था।

अपने सहपाठियों के मध्य वह उपहास का विषय था। विद्यालय में वह जैसे ही प्रवेश करता, चारों ओर उस पर व्यंग्य बाणों की बौछार सी होने लगती। इन सब बातों से परेशान होकर उसने विद्यालय आना ही छोड़ दिया। एक दिन वह मार्ग में निर्थक ही भ्रमण कर रहा था। घूमते हुए उसे जोरों की प्यास लगी। वह इधर-उधर पानी खोजने लगा। अंत में उसे एक कुआं दिखाई दिया।

वह वहां गया और प्यास बुझाई। वह काफी थक चुका था, इसलिए पानी पीने के बाद वहीं बैठ गया। उसकी दृष्टि पत्थर पर पड़े उस निशान पर गई जिस पर बार-बार कुएं से पानी खींचने के कारण रस्सी के निशान पड़ गए थे। वह मन ही मन विचार करने लगा कि जब बार-बार पानी खींचने से इतने कठोर पत्थर पर रस्सी के निशान पड़ सकते हैं तो निरंतर अभ्यास से मुझे भी विद्या आ सकती है।

उसने यह विचार गांठ में बांध लिया और पुन: विद्यालय जाना आरंभ कर दिया। उसकी लगन देखकर अध्यापकों ने भी उसे सहयोग किया। उसने मन लगाकर अधिक परिश्रम किया। कुछ सालों बाद यही विद्यार्थी उद्भट विद्वान वरदराज के रूप में विख्यात हुआ, जिसने संस्कृत में मुग्धबोध और लघुसिद्धांत कौमुदी जैसे ग्रंथों की रचना की। आशय यह है कि दुर्बलताएं अपराजेय नहीं होतीं। यदि धैर्य, परिश्रम और लगन से कार्य किया जाए तो उन पर विजय प्राप्त कर प्रशंसनीय लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सकती है।

Hindi to English

The children used to tease him as a retard. One day he was sitting near the well, then his eyes went towards the mark on the stone. He thought – I can get education even when there can be scars on hard stone.

In school it was called retardation His teachers were angry with him because his intelligence level was even lower than average. His performance in the classroom was always disappointing.

He was a subject of mockery among his classmates. As soon as he entered the school, a satirical bombardment started appearing around him. Being disturbed by all these things, she left the school. One day, he was traveling alone in the way. he got really thirsty while strolling around. He began to find water here and there. at the end he saw a well.

He reached there and quenched his thirst. She was quite tired, so after drinking the water she sat there. His sight went on the stone lying on the stone, where the rope marks were due to repeatedly pulling water from the well. The mind began to think that when repeatedly pulling water can get rope marks on such a hard stone, then continuous practice can also teach me.

He tied this idea in the lump and started going to school again. His teachers helped him after looking at his dedication. He worked hard and did more work. After a few years this student became famous as the emerging scholar Varadaraj, who composed texts such as Mukhbhabodh and Tharshidhath Kaumudi in Sanskrit. This means that the vulnerabilities are not unbeatable. If done with patience, diligence and perseverance, then victorious and achieving admirable goals can be achieved.

Check Also

Maha Kavi Kalidass Or Vikramaditya Prarek Parsung Story

शिक्षा से ज्ञान आता है न कि अहंकार

स कहानी में कालिदास के तर्क-वितर्क से भरे संवादों के माध्यम से उनकी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया गया है। इसके साथ ही, कालिदास के शिक्षाप्रद....