Breaking News

रहीम की विनम्रता का अनोखा उदाहरण

रहीम की विनम्रता का अनोखा उदाहरण

कवि रहीम और कवि गंग गहरे मित्र थे। रहीम गरीबों को बड़े पैमाने पर दान दिया करते थे। वे पंक्ति में खड़े लोगों को जब दान देते थे तो अपनी नजरें नीची कर लेते थे। दान लेने वाले कुछ तो एक बार लेकर फिर दोबारा पंक्ति में लग जाते और फिर से दान ले लेते।

गंग कवि को यह बड़ा अजीब लगता था। एक दिन उनसे नहीं रहा गया और रहीम से बोले, दान देने का आपका यह कौन सा तरीका है ? जब दान देने को हाथ ऊपर करते हैं तो आप आंखें नीचे क्यों कर लेते हैं?

रहीम ने बड़े शांत भाव से अपने मित्र की जिज्ञासा का जबाव देते हुए कहा कि…देनहार कोई ओर है, देता है दिन रैन, लोग भरम मुझपर करें, तासों नीचे नैन।

यानी देने वाला तो कोई ओर है यानी ईश्वर जो दिन रात देता रहता है। जो यहां लेने आते हैं उन्हें यह भ्रम होता है कि मैं दे रहा हूं। यही सोचकर मेरी आंखे झुक जाती हैं।

English  Translate

Poet Rahim and poet Gang were deep friends. Rahim used to donate on a large scale to the poor. When they used to give donations to people standing in line, they lowered their eyes. Some of the donors take it once and then take it again and again take the donation.

It seemed strange to gang poet. One day he did not stay with him and talked with Rahim, what is your method of giving donations? When you donate your hands, why do you put your eyes down?

Rahim responded by expressing his friend’s curiosity with great calmness … said that there is no one on the side, the day is a day, the people of the day, the people are filled with tears,

The person giving the meaning is one side that means that God keeps giving it day and night. Those who come here are the illusion that I am giving up. Thinking like this, my eyes bend.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..