Breaking News

बापू ने बताया दान और व्यापार का महत्व

बापू ने बताया दान और व्यापार का महत्व
बापू ने बताया दान और व्यापार का महत्व

एक दिन एक व्यक्ति महात्मा गांधी के पास आकर अपना दुःख सुनाने लगा। उसने गांधी जी से कहा कि बापू, यह दुनिया बड़ी बेईमान है।

आप तो यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैनें पचास हजार रुपए दान देकर धर्मशाला बनवाई थी। पर अब उन लोगों ने मुझे ही उसकी प्रबंध समिति से हटा दिया है।

धर्मशाला नहीं थी तो कोई नहीं था, पर अब उस पर अधिकार जताने वाले पचासों लोग खड़े हैं। उस व्यक्ति की बात सुनकर बापू थोड़ा मुस्कुराए और फिर बोले, भाई तुम्हें यह निराशा इसलिए हुई कि तुम दान का सही अर्थ नहीं समझ सके।

वास्तव में किसी चीज को देकर कुछ प्राप्त करने की आकांक्षा दान नहीं हैं। यह तो व्यापार है। तुमने धर्मशाला के लिए दान तो किया, लेकिन फिर तुम व्यापारी की तरह उससे प्रतिदिन लाभ की उम्मीद करने लगे। वह व्यक्ति चुपचाप बिना कुछ बोले वहां से चलता बना। उसे अब दान और व्यापार का अंतर समझ में आ चुका था।

In English

One day a person came to Mahatma Gandhi and began to express his sadness. He told Gandhiji that Bapu, this world is a big dishonesty.

You know very well that I had made a Dharamshala by donating fifty thousand rupees. But now those people have removed me from his management committee.

There was no Dharamsala, then there was no one, but now fifty people who have declared their rights are standing. Bapu smiled slightly after hearing that person and then said, brother, this disappointment happened because you did not understand the true meaning of donation.

In fact, aspiration to receive something by donating something is not charity. This is business then. You donated for Dharmashala, but then you started to expect him daily profit as a trader. The person quietly walks from there without saying anything. She had now understood the difference between charity and business

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....