Breaking News

ईश्वर चंद्र विद्यासागर!!

1 रुपया देकर उन्होंने भिखारी को बना दिया था बड़ा व्यापारी
1 रुपया देकर उन्होंने भिखारी को बना दिया था बड़ा व्यापारी
भारतीय समाजसुधारक, शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर चंद्र विद्यासागर का 1820 में जन्म हुआ था। विद्यासागर के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग आज भी प्रासंगिक है और बेहतर समाज की नींव रखने में सहायक हो सकते हैं। पेश है इस महापुरुष के जीवन से जुड़ी दो सच्ची घटनाएें – एक रुपया देकर उसे बना दिया बड़ा व्यापारी यह तब की बात है जब विद्यासागर कोलकाता में पढ़ाते थे। उनका वेतन इतना ही था कि गुजारा हो सके। ऐसे में भी वे जरुरतमंदों की मदद में पीछे नहीं रहते थे। एक दिन की बात है। विद्यासागर बाजार से गुजर रहे थे, तभी एक युवक आगे आया और भीख में एक आना मांगने लगा। विद्यासागर ने देखा, युुवक हट्टा-कट्टा है, फिर भी भीख मांग रहा है। उन्होंने युवक से बात की और उसकी परेशानी समझी। सारी बात सुनने के बाद विद्यासागर ने कहा, यदि मैं तुम्हें एक रुपया दूं तो तुम उसका क्या करोगे? युवक बोला- मैं कुछ सामान खरीदूंगा और गली में घूम-घूमकर उसे बेचूंगा। इस तरह मुनाफा कमाने की कोशिश करूंगा। विद्यासागर प्रभावित हुए। उन्होंने उसे एक आने के बजाए एक रुपया दिया और अपने रास्ते चल दिए। युवक ने एक रुपए से छोटा-मोटा धंधा शुरू किया। खूब मेहनत की। धीरे-धीरे व्यापार बढ़ने लगा और वह देखते ही देखते बड़ा आदमी बन गया। कुछ माह बाद विद्यासागर का उसी रास्ते से गुजरना हुआ। वे अपनी धून में जा रहे थे, तभी अच्छे पकड़े पहने एक नौजवान आया और पैर छूने लगा। विद्यासागर कुछ समझ नहीं पाए। पूछने पर युवक ने बताया कि वह वही शख्स है, जिसे विद्यासागर ने एक रुपया दिया था और अब वह बड़ा व्यापारी बन गया है। जब विद्यासागर बने कुली एक बार विद्यासागर ट्रेन से कलकत्ता से वर्द्धमान आ रहे थे। उनकी बोगी में एक नौजवान भी था, जिसने बहुत अच्छे कपडे पहन रखे थे। वर्द्धमान पहुंचने पर वह कुली तलाशने लगा ता कि सामान उठाया जा सके। कुली नहीं मिला, तो परेशान होने गया। इस पर विद्यासागर ने कहा, लाओ, मैं तुम्हारा सामान उठा लेता हूं। युवक खुश हो गया। बोला- मैं आपकी पूरी मजदूरी दूंगा। घर पहुंचकर वह नवयुवक विद्यासागर को पैसे देने लगा, लेकिन उन्होंने नहीं लिए। अगले दिन वर्द्धमान में विद्यासागर के स्वागत के लिए बहुत से लोग जमा हुए। वह नवयुवक भी वहां आया। उसने देखा की यह तो वही व्यक्ति है जो कल मेरा सामान लेकर आया था। उसे आश्चर्य हुआ और शर्म भी आई। सभा समाप्त हुई तब वह विद्यासागर के पास गया और पैरो पर गिरकर माफी मांगी। विद्यासागर ने समझाया कि अपना काम स्वयं करना चाहिए। ईश्वर चंद्र विद्यासागर बेहद ही साधारण और मिलनसार व्यक्ति थे। वह समाज सेवा और गरीबों की भलाई में अपने जीवन की सार्थकता देखते थे , इसलिए कोलकाता के लोग आज भी ईश्वर चंद्र विद्यासागर को अपना आदर्श मानकर पूजते हैं। एक समय की बात है  एक वृद्ध महिला कोलकाता के भीड़ भरी सड़क पर कुछ बड़बड़ाते हुए जा रही थी। ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने उस महिला को देखा और कुछ सोचते हुए उन्होंने उस महिला को रोका और उसके व्यथा का कारण जानना चाहा। वृद्ध महिला पहले ईश्वर चंद को अपना दुख सुनाने के लिए मना करती है , किंतु ईश्वरचंद उन्हें भरोसा देते हैं। हो सकता है मैं आपके किसी काम आ जाऊं इसलिए मुझे अपना बेटा समझकर मुझे अपनी पीड़ा और कष्ट का कारण बताइए , महिला ने आश्वासन भरे स्वर को सुना और अपनी पूरी व्यथा ईश्वर चंद्र विद्यासागर को सुनाई।

महिला ने बताया कि उसका पति कुछ समय पहले इलाज के दौरान मर गया। 

जिसमें उसके घर की सारी जमा पूंजी निकल गई , लोगों से कर्जा भी लेना पड़ा और अब बेटी की शादी करवानी है। उसके लिए एक साहूकार से पैसा लिया किंतु समय पर ना चुका पाने के कारण उसने कोर्ट कचहरी कर दी है , जिसके कारण अब मैं काफी परेशान हूं , मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इतने पैसों का प्रबंध कहां से करूं ? ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने धैर्यपूर्वक महिला की सभी बातों को सुना उसके पीड़ा के कारण को जाना और आश्वासन दिया – कि वह निश्चिंत रहें कुछ ना कुछ हल अवश्य निकलेगा। ईश्वर सभी की मदद करता है इसलिए वह तुम्हें निराश नहीं करेगा , उन्होंने महिला के केस ( मुकदद्मे ) की सारी जानकारी ले ली। महिला मुकदमे वाले दिन कचहरी के बाहर बैठे अपने नाम पुकारे जाने का इंतजार कर रही थी , उसके पास पैसे नहीं थे कि वह वकील का प्रबंध भी कर सके ।

इसलिए वहा मायूस और भारी हृदय से कचहरी के बाहर दीवार से पीठ लगाकर बैठी हुई थी।

काफी समय बीत जाने पर जब उसका नाम नहीं बुलाया गया तो वृद्ध महिला ने नाम पुकारने वाले कर्मचारी से अपना नाम ना पुकारे जाने की जानकारी ली। इस पर उस कर्मचारी ने खोजबीन कर जानकारी दी कि उसका मुकदमा खारिज हो गया है। किसी व्यक्ति ने उसका सारा कर्ज अदालत में जमा करवा दिया है जिसके कारण अब मुकदमा खारिज कर दिया गया है। महिला के खुशी का कोई ठिकाना नहीं था आज जैसे उसने जीवन में कोई दिव्य खुशी प्राप्त कर ली थी। आज उसे एक अपार खुशी का आभास हो रहा था , किंतु यह धन किसने अदालत में जमा कराया , यह सोच विचार करने लगी कुछ दिन बाद उस महिला को पता चला कि यह धन उसी व्यक्ति ने जमा कराया है जिसने बाजार में उसका हालचाल लिया था Hindi to English Indian social reformer, educationist and freedom fighter Ishwar Chandra Vidyasagar was born in 1820. Inspiring events related to Vidyasagar’s life are still relevant and can be helpful in laying the foundations of a better society. Presenting two true events related to the life of this great man – Made a big dealer by giving a rupee It was then that when Vidyasagar used to teach in Kolkata His salary was so much that he could be saved. In such a situation, he did not remain behind in the help of the needy. Once upon a time When Vidyasagar was passing through the market, a young man came forward and started demanding one come in begging. Vidyasagar has seen, Yuukta Hatta-Katta is still asking for begging. They talked to the young man and understood his problem. After listening to all the facts, Vidyasagar said, if I give you a rupee, then what will you do with it? Tell the young man – I will buy some stuff and walk around the street and sell it. In this way, I will try to earn profits. Vidyasagar was affected. They gave him one rupee instead of coming one and walked his way. The young man started a small business with a rupee. Worked very hard. Slowly the business started to grow and after seeing it he became a big man. A few months later, Vidyasagar had to go through the same route. They were going in their tunes, then a young man wearing a good catch came and touched his feet. Vidyasagar could not understand anything. On asking, the youth told that he was the same person whom Vidyasagar gave a rupee and now he has become a big businessman. When a schoolboy became a porter Once the Vidyasagar train was coming from Calcutta, Vardhaman was coming. There was also a young man in his bogie, who used to wear very good clothes. Upon reach Wardram, he started searching for the porter to pick up the luggage. The porter did not get it, then got upset On this Vidyasagar said, bring me, I pick up your luggage. The young man was happy. Speak – I will pay all your wages. Upon reaching home, he started giving money to the Yuva Udyog Vidyasagar, but he did not. The next day, many people gathered for the welcome of Vidyasagar in Vardhaman. The young man also came there. He saw that this is the same person who brought my luggage yesterday. She was surprised and even shy. After the meeting ended, he went to the Vidyasagar and apologized for falling on the feet. Vidyasagar explained that his work should be done by himself. Ishwar Chandra Vidyasagar was a very simple and friendly person. He saw the significance of his life in social service and the welfare of the poor, that is why the people of Kolkata still worship Ishwar Chandra Vidyasagar as their ideal. Once upon a time An old woman was walking on a crowded road in Kolkata muttering something. Ishwar Chandra Vidyasagar saw that woman and thinking something, he stopped the woman and wanted to know the reason for her pain. The old woman first refuses to narrate her grief to Ishwar Chand, but Ishwar Chand gives her reassurance. Maybe I may be of some use to you, so consider me as your son and tell me the reason for your pain and suffering. The woman listened to the reassuring voice and narrated her entire pain to Ishwar Chandra Vidyasagar. The woman told that her husband died some time ago during treatment. In which all the savings of his house were gone, he had to take loan from people and now he has to get his daughter married. Took money from a moneylender for it but due to not being able to repay it on time, he has filed a complaint in the court, due to which now I am very worried, I am not able to understand from where to arrange so much money? Ishwar Chandra Vidyasagar patiently listened to everything the woman said, found out the reason for her pain and assured her that she should be rest assured that some solution would definitely be found. God helps everyone so he will not let you down, he took all the information about the woman’s case. On the day of the trial, the woman was sitting outside the court waiting for her name to be called; she did not have money to even hire a lawyer. That’s why she was sitting outside the court with her back to the wall, dejected and with a heavy heart. When her name was not called after a long time, the old woman took information about her name not being called from the employee who called her name. On this, the employee investigated and informed that his case has been dismissed. Some person has deposited all his debts in the court due to which the case has now been dismissed. There was no limit to the woman’s happiness today as if she had attained some divine happiness in life. Today she was feeling immense happiness, but she started wondering who had deposited this money in the court. After a few days, the woman came to know that this money had been deposited by the same person who had inquired about her well-being in the market.

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।