Breaking News

ऐसे कीजिए अच्छे और बुरे की पहचान

ऐसे कीजिए अच्छे और बुरे की पहचान

गुरु द्रोणाचार्य ने शिक्षा पूरी होने पर कौरव और पांडव वंश के राजकुमारों दुर्योधन और युधिष्ठिर को परीक्षा के लिए बुलाया। गुरु द्रोण ने सबसे पहले युधिष्ठिर और दुर्योधन को एक अच्छा व्यक्ति ढूंढकर लाने को कहा। दोनों राजुकमार चल दिए।

 सारा दिन खाली हाथ भटकने के बाद शाम को वापिस गुरुकुल आए। दुर्योधन बोला, गुरुजी मुझे तो कोई भी भला आदमी नहीं मिला, जिसे में आपके पास लाता। दूसरी ओर युधिष्ठिर ने कहा, गुरुदेव में सभी बुरे कहे जाने वाले आदमियों के पास गया।
उनसे मिलकर मैंने पाया कि उनमें तो अनेक गुण हैं। मुझे कोई व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जो पूरी तरह से बुरा हो। क्षमा कीजिए मैं आपके कार्य को नहीं कर पाया।
तब गुरु द्रोण ने कहा, ‘प्रत्येक मनुष्य में अच्छाई और बुराई का संगम है। न कोई पूर्ण है। न कोई संपूर्ण से अच्छा। सवाल हमारे नजरिए का है हम उसमें क्या देखते हैं।’

Hindi to English

Guru Dronacharya invited Duryodhana and Yudhishthira to test the Kauravas and the sons of Pandav dynasty to complete the education. Guru Drano first asked Yudhishtir and Duryodhana to find a good person. Both came running Rajukamara.

After returning empty-handed all day, came back to Gurukul in the evening. Duryodhana said, Guruji, I have not found any good man in whom you have got to whom you have got. On the other hand, Yudhishtir said, in Gurudev all the people went to the bad guys called the evil.

I met him and found that he has many qualities. I did not find any person who was totally bad. Sorry I could not do your work.

Then Guru Dron said, “There is a confluence of good and evil in every human being. No one is full. Neither any perfect than the best. The question is of our attitudes what we see in it. ‘

Check Also

He lent five hundred rupees to Seth for the marriage of his daughter.

जीवन की कठिनाइयों और सम्मान की खोज

इस कहानी में किसान और मजदूर के बीच आत्मीयता और सम्मान के महत्व को प्रकट किया गया है। एक आम बाजार के माध्यम से उनकी आर्थिक संघर्ष को दिखाया...