Breaking News

इलेक्ट्रिक शॉक

Electric Shork Story

Friends, मैं Mechanical Engineer हूँ और एक private company में जॉब करता हूँ . ये कुछ वर्ष पहले की बात है , मैं जहाँ काम करता हूँ वहाँ बहुत सारे electrical panels हैं जिन पर काम करते समय electric shock लगने की समस्या से हम परेशान थे। कितनी भी सावधानी से काम करो, कई बार current शरीर में सिहरन पैदा कर ही देता था . इसके लिए जब brain storming की गयी तो कई सुझावों में से एक सुझावये आया कि panels के side में insulating mat रखी जाएँ जिससे आदमी उस पर खड़ा होकर काम करेगा और current लगने की समस्या नहीं रहेगी। ये उपाय सस्ता भी था और इसको तुरन्त implement किया जा सकता था। इसलिए इस सुझाव को तुरन्त मान लिया गया और सभी panels के पास mat लाकर रख दी गयीं . अब इससे current लगने की समस्या तो खत्म हो गयी लेकिन थोड़े ही दिनों में एक दूसरी समस्या आ गयी।

चूँकि plant की ये जगह open area में थी तो यहाँ से वो mat चोरी होने लगीं। अब किसी को कुछ नहीं सूझ रहा था कि इस नई समस्या का क्या इलाज़ करें। इस एक काम के लिए 24 घंटे security बैठाना मंहगा सौदा था। तभी एक worker आया और उसने एक बड़ा ही सरल सा उपाय सुझा दिया। उसने कहा साहब आप तो इस mat को यहाँ रखकर इसके 3-4 टुकड़े कर दो। फिर ये टुकड़े किसी के काम के नहीं रहेंगे, हमें तो यहाँ खड़े होकर काम ही करना है, वो हम कर लेंगे। और वाकई में इसके बाद कोई भी mat चोरी नहीं हुआ और इस समस्या का बहुत आसान सा समाधान निकल गया।

Wish4me

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....