Breaking News

भारतीय संस्कृति की आत्मा – हमारे त्योहार

भारतीय-त्यौहार संस्कृति
भारतीय-त्यौहार 

प्राचीन काल से माना जाता था कि भारत त्योहारों का देश है, जहाँ विभिन्न समाज और संस्कृति के लोग रहते हैं, यहाँ विभिन्न प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं, कुछ त्योहार राष्ट्रीय, धार्मिक, होते हैं, तो कुछ प्रांतीय, जो बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाए जाते हैं समय दर समय बीतने  के पश्यात आज भारत के सभी समुदाय के लोग भीन – भीन राज्यों में निवास करने लगे हैं जो व्यवसाय या नौकरी के कारण देश के एक राज्य से दूसरे राज्य में रहते हैं जो अपने त्योहार बड़े उत्सुक के साथ मानते  हैं और साथ ही राज्यबार या क्षेत्रबार त्योहार का भी लुफ्ट उठाते हैं, और अपने योगदान के साथ सहर्ष सम्मिलित भी होते हैं|

इसका फयदा यह हुआ कि अब हमारे पास त्योहारों की संख्या पहले से ज़्यादा है, अब हम राष्ट्रीय त्योहार के साथ धार्मिक और क्षेत्रबार त्योहार भी मानते हैं, जिससे हमें हर त्योहार का इतिहास, उसे मानने का कारण, और विधि का पता चलता है, और हम एक नयी संस्कृति से अवगत होते हैं, और उस संस्कृति के संस्कारों से, हम जिन त्योहारों को मानते हैं उनमें से कोई भी ऐसा त्योहार नहीं जो व्यक्तिगत रूप से मनाया जाता है, जिसको मानने में घर, परिवार, कुटुंभ, रिश्तेदार, समुदाय की आवश्यकता न हो, हमारी भारतीय संस्कृति में हर त्योहार सभी साथ मिलकर मनाए जाते हैं, त्योहार मानने का मर्म यही है कि हम सभी एकता और सदभावना के साथ रहे और एक दूसरे के सुख –दुख में सहभगी बने, जैसे त्योहारों में सब एक दूसरे को शुभकामनाएँ देते हैं, वैसे ही सभी एक दूसरों का ध्यान रखें, त्योहार बनाए ही इसीलिए गये हैं, कि समय-समय पर हम सभी एक दूसरें के संपर्क में रहें, यही हमारी एकता का मूल मंत्र है, और यही हमारी संस्कृति की असली पहचान भी|

मैं समझता हूं कि भारतीय संस्कृति के दो पहलू हैं। एक पहलू है आध्यात्मिकता और दूसरा पहलू है हमारे त्‍योहार। आध्यात्मिकता भारतीय संस्कृति का भीतरी पहलू है और त्यौहार हमारी साझा संस्कृति की अन्मोल धरोहर है ये त्यौहार ही हमे एक दूसरे की परम्पराओ से जोडे है इन त्यौहारो से ही देश में एकता भाईचारा कायम है

हमारे त्‍योहार हमारी साझा संस्कृति की अन्मोल धरोहर है ये त्यौहार ही हमे एक दूसरे की परम्पराओ से जोडे है इन त्यौहारो से ही देश में एकता भाईचारा कायम है हिंदू मुस्लिम से बडी पहले हम भारतवासी है और ये त्योहार और ये परम्पराए कहती है कि भारत की संस्कृति को बचाने के लिये हमे अपने देश के इन त्यौहारो को मिलजुल कर मनाने से हमारी संस्कृति सदियो तक जीवित रह सकती हैं हमारे ये त्यौहार ही हमारी संस्कृति की नींव को मजबूती प्रदान करते है।

Translate in English

Since ancient times, it is believed that India is a country of festivals, where people of different societies and cultures live, different types of festivals are celebrated here, some festivals are national, religious, and some provincial, which are very joyous. Celebrated with the passage of time, today people of all communities in India have started living in different states who live from one state of the country to another due to business or jobs, who celebrate their festivals with great joy. Believe it and at the same time enjoy the festival of state or region, and are gladly included with their contribution.

The result of this is that now we have more number of festivals than before, now we consider the national festival as well as a religious and regional festival, so that we get to know the history of every festival, the reason for its belief, and the festival, We are aware of a new culture, and from the rites of that culture, none of the festivals that we observe are celebrated in person, which is to be celebrated in the home, family, family, relatives, relatives, community There is no need, every festival in our Indian culture is celebrated together, the heart of the festival is that we all live with unity and goodwill and become co-partners in each other’s happiness, just like in festivals all of each other Greetings, in the same way everyone should take care of others, festivals have been created, that is why we all keep in touch with each other from time to time, this is the basic mantra of our unity, and this is also the real identity of our culture. |

I understand that Indian culture has two sides. One aspect is spirituality and the other aspect is our festivals. Spirituality is an intrinsic aspect of Indian culture and festivals are the invaluable heritage of our shared culture, these festivals connect us with each other’s traditions, through these festivals, unity and brotherhood are maintained in the country.

Our festivals are the invaluable heritage of our common culture, these festivals have connected us with each other’s traditions, through these festivals, unity and brotherhood prevail in the country, we are Indians before Hindus and Muslims and this festival and these traditions say that the culture of India To save us, by celebrating these festivals of our country together, our culture can survive for centuries, our festivals strengthen the foundation of our culture.

Soul of Indian Culture – Our Festivals

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..

Leave a Reply