Breaking News

अच्छे अच्छे महलों मे भी एक दिन कबूतर अपना घोंसला बना लेते है

even-in-good-palaces-pigeons-make-their-nest-one-day

सेठ घनश्याम के दो पुत्रों में जायदाद और ज़मीन का बँटवारा चल रहा था और एक चार पट्टी के कमरे को लेकर विवाद गहराता जा रहा था , एक दिन दोनो भाई मरने मारने पर उतारू हो चले , तो पिता जी बहुत जोर से हँसे। पिताजी को हँसता देखकर दोनो भाई लड़ाई को भूल गये, और पिताजी से हँसी का कारण पुछा।

पिताजी ने कहा- इस छोटे से ज़मीन के टुकडे के लिये इतना लड़ रहे हो छोड़ो इसे आओ मेरे साथ एक अनमोल खजाना बताता हूँ मैं तुम्हे !पिता घनश्याम जी और दोनो पुत्र पवन और मदन उनके साथ रवाना हुये पिताजी ने कहा देखो यदि तुम आपस मे लड़े तो फिर मैं तुम्हे उस खजाने तक नही लेकर जाऊँगा और बीच रास्ते से ही लौटकर आ जाऊँगा !

अब दोनो पुत्रों ने खजाने के चक्कर मे एक समझौता किया की चाहे कुछ भी हो जाये पर हम लड़ेंगे नही प्रेम से यात्रा पे चलेंगे !गाँव जाने के लिये एक बस मिली पर सीट दो की मिली, और वो तीन थे, अब पिताजी के साथ थोड़ी देर पवन बैठे तो थोड़ी देर मदन ऐसे चलते-चलते लगभग दस घण्टे का सफर तय किया फिर गाँव आया।

घनश्याम दोनो पुत्रों को लेकर एक बहुत बड़ी हवेली पर गये हवेली चारों तरफ से सुनसान थी। घनश्याम ने जब देखा की हवेली मे जगह जगह कबूतरों ने अपना घोसला बना रखा है, तो घनश्याम वहीं पर बैठकर रोने लगे।

दोनो पुत्रों ने पुछा क्या हुआ पिताजी आप रो क्यों रहे है ? तो रोते हुये उस वृद्ध पिता ने कहा जरा ध्यान से देखो इस घर को, जरा याद करो वो बचपन जो तुमने यहाँ बिताया था , तुम्हे याद है पुत्र इस हवेली के लिये मैं ने अपने भाई से बहुत लड़ाई की थी, सो ये हवेली तो मुझे मिल गई पर मैंने उस भाई को हमेशा के लिये खो दिया, क्योंकि वो दूर देश में जाकर बस गया और फिर वक्त्त बदला और एक दिन हमें भी ये हवेली छोड़कर जाना पड़ा !

अच्छा तुम ये बताओ बेटा की जिस सीट पर हम बैठकर आये थे, क्या वो बस की सीट हमें मिल जायेगी ? और यदि मिल भी जाये तो क्या वो सीट हमेशा-हमेशा के लिये हमारी हो सकती है ? मतलब की उस सीट पर हमारे सिवा कोई न बैठे। तो दोनो पुत्रों ने एक साथ कहा की ऐसे कैसे हो सकता है , बस की यात्रा तो चलती रहती है और उस सीट पर सवारियाँ बदलती रहती है। पहले कोई और बैठा था , आज कोई और बैठा होगा और पता नही कल कोई और बैठेगा। और वैसे भी उस सीट में क्या धरा है जो थोड़ी सी देर के लिये हमारी है !

पिताजी फिर हँसे फिर रोये और फिर वो बोले देखो यही तो मैं तुम्हे समझा रहा हूँ ,कि जो थोड़ी देर के लिये तुम्हारा है , तुमसे पहले उसका मालिक कोई और था बस थोड़ी सी देर के लिये तुम हो और थोड़ी देर बाद कोई और हो जायेगा।
बेटा एक बात ध्यान रखना की इस थोड़ी सी देर के लिये कही अनमोल रिश्तों की आहुति न दे देना, यदि कोई प्रलोभन आये तो इस घर की इस स्थिति को देख लेना की अच्छे अच्छे महलों में भी एक दिन कबूतर अपना घोसला बना लेते है। बस बेटा मुझे यही कहना था –कि बस की उस सीट को याद कर लेना जिसकी रोज उसकी सवारियां बदलती रहती है उस सीट के खातिर अनमोल रिश्तों की आहुति न दे देना जिस तरह से बस की यात्रा में तालमेल बिठाया था बस वैसे ही जीवन की यात्रा मे भी तालमेल बिठा लेना!
दोनो पुत्र पिताजी का अभिप्राय समझ गये

शिक्षा :-मित्रों, जो कुछ भी ऐश्वर्य – सम्पदा हमारे पास है वो सबकुछ बस थोड़ी देर के लिये ही है, थोड़ी-थोड़ी देर मे यात्री भी बदल जाते है और मालिक भी। रिश्तें बड़े अनमोल होते है छोटे से ऐश्वर्य या सम्पदा के चक्कर मे कहीं किसी अनमोल रिश्तें को न खो देना !

Translate Into Hindi to English

In Seth Ghanshyam’s two sons, property and land were going on and the dispute was going deeper about a four-storied room, one day the two brothers started to die while the father laughed loudly. Seeing the father laughing, both brothers forgot the battle, and ask the reason for laughter from father.

Dad said – leave this little piece of land for fighting so much. Leave it to come, tell me a precious treasure, I am you!
Father Ghanshyam Ji and both sons Pawan and Madan accompanied him along with the father said, “If you fight with each other then I will not take you to that treasure and will come back from the middle and come back!”

Now the two sons made an agreement in the treasure trove, whatever happens, but we will not fight but will run on the journey with love!

A bus got a bus to go to the village but got two seats, and they were three, now with the father sitting in the wind for a little while, Madan went for about ten hours and then the village came.

The Ghanshyam mansion with two sons Ghanshyam was deserted from all four sides. When Ghanshyam saw that the pigeons kept their nests in place in the mansion, Ghanshyam sat there and wept there.

Both sons asked what happened to father why are you crying? Then crying that old father said, look carefully, look at this house, just remember that childhood which you spent here, you remember that for this mansion, I had fought a lot with my brother, so this mansion Got it but I lost that brother forever, because he settled in a distant country and then changed the word and one day we had to leave this mansion!

Well, you tell me, in the seat of the son we came to sit, will we get the seat of that bus? And if it is found, can it be our seat forever? This means that no one except ours can sit in that seat. So the two sons said together, how can this happen, the journey of bus goes on and the rides change in that seat. Before someone else was sitting, someone will be sitting today and no one else will sit tomorrow. And anyway there is a seat in the seat which is ours for a little while!

Dad again laughed again and then he said, ‘I am explaining to you that, that is for a while, your boss was someone else before you, for a little while you are, and after some time you will be someone else .

Son, keep in mind that for some time, do not sacrifice such precious relationships, if a temptation comes, then in one of the good palaces of the house to see this situation, the pigeons make their nests a day. Just the son had to say to me – that just remember the seat of which his riders change every day, not to sacrifice precious relationships for the seat, just as the way the bus had adjusted in the journey, Tailor the journey too!

Understood the meaning of both sons dad

Education: –Mothers, whatever the wealth we have – everything is just for a short time, the passengers also change in a little while and the boss also changes. Relationships are invaluable; do not lose any precious relationships in the life of a small austerity or wealth.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..