Breaking News

हमे अपने पर विश्वास होना चाहिये..

Hamein Apne Pe Visvas Hona Chahiye Story

एक हवाई जहाज आसमान की ऊंचाइयों में उड रहा था कि अचानक अपना संतुलन खोकर इधर उधर लहराने लगा..

सभी यात्री अपनी मृत्यु को समीप जान डर के मारे चीखने चिल्लाने लगे

सिवाय एक बच्ची के जो मुस्कुराते हुए चुपचाप खिलोने से खेल रही थी….

कुछ देर बाद हवाई जहाज सकुशल, सुरक्षित उतरा और यात्रियों ने राहत की साँस ली..

एक यात्री ने उत्सुकतावश उस बच्ची से पूछा- “बेटा हम सभी डर के मारे काँप रहे थे पर तुमको डर नहीं लग रहा था..

ऐसा क्यों ?

“बच्ची ने जवाब दिया- “क्योंकि इस प्लेन के पायलट मेरे पापा हैं.. मैं जानती थी कि वो मुझे कुछ नहीं होने देंगे”.

मित्रो, ठीक इसी तरह का विश्वास हमे  अपने  पर होना चाहिये..

“परिस्थितियाँ चाहे कितनी ही विपरीत हो जाऐं;

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....