Breaking News

यदि नहीं मालूम तो यह है आस्था

एक गांव में सत्संग चल रहा था। गुरुजी प्रवचन का वाचन कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘यदि ईश्वर पर आस्था है तो वह रक्षा करते हैं।’ एक व्यक्ति एकाग्रचित्त मन से यह बात सुन रहा था। अगले दिन व्यक्ति एक जंगल से जा रहा था। तभी एक आदमी दौड़ता हुआ आया।

वह बोला, ‘भागो सामने से एक हाथी आ रहा है। वह पागल है और वो तुम्हें मार डालेगा।’ उस व्यक्ति ने मन में गुरुजी के वचन याद आए कि, ‘यदि ईश्वर पर आस्था है तो वह रक्षा करते हैं।’ वह निडर होकर चलने लगा।

थोड़ी समय बाद वह पागल हाथी चिंघाड़ता हुआ आया और उसने उस व्यक्ति को अपनी सूंड से गिराया और आगे की ओर चल दिया। वह व्यक्ति बहुत खुश हुआ और उन गुरुजी के पास गया। वह उनसे बिना रुके प्रसन्नता से बोला, गुरुजी आपने सच कहा था ‘यदि ईश्वर पर आस्था है तो वह रक्षा करते हैं।’ ये बात सच है। और इस तरह उसने आप-बीती सुनाई।

संक्षेप में

यदि आप ईश्वर पर आस्था रखते हैं तो वो आपकी मदद जरूर करते है। यह मदद अपरोक्ष रूप में होती है। जो दिखाई नहीं देती लेकिन ईश्वर आपकी मदद हर पल कर रहे होते हैं।

Hindi to English

Satsanga was running in a village. Guruji was reading the discourse. They said, “If there is faith in God, then he protects.” One person was listening to this with a concentrated mind. The next day the person was going from a forest. Then only a man came running.

He said, ‘Run an elephant from the front. He’s crazy and he’ll kill you. ‘ The person remembered Guruji’s words in mind that, “If there is faith in God then he protects.” He started walking fearlessly

After a while, the crazy elephant came screaming and he threw the person with his trunk and walked towards the front. The person was very happy and went to those Guruji He told them without hesitation, Guruji had told the truth, “If there is faith in God then he protects.” This is the truth. And in this way he recited it.

in short

If you have faith in God then they definitely do help you. This help is in the form of backwards. That does not appear, but God is helping you every moment.

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........