Breaking News

यूं ही नहीं दी जाती है अफलातून की मिसाल

 

शर्म नहीं आए तब तक सीखते रहिए
शर्म नहीं आए तब तक सीखते रहिए

अफलातून यूनानी दार्शनिक थे। उनके पास हर दिन कई विद्वानों का जमावड़ा लगा रहता था। सभी उनसे कुछ न कुछ ज्ञान प्राप्त करके जाया करते थे। लेकिन अफलातून खुद को कभी भी ज्ञानी नहीं मानते थे। वे हमेशा कुछ न कुछ नई बात सीखने को उत्सुक रहते थे।

एक दिन उनके एक मित्र ने कहा, आपके पास दुनिया के बड़े-बड़े विद्वान कुछ न कुछ सीखने और जानने आते हैं और आपसे बातें करके अपना जन्म धन्य समझते हैं। किंतु आपकी एक बात मेरी समझ में नहीं आती।

मित्र की बात पर अफलातून बोले, तुम्हें किस बात पर शंका है? इस पर मित्र बोला, आप स्वयं इतने बड़े दार्शनिक और विद्वान हैं, लेकिन फिर भी आप दूसरे से शिक्षा ग्रहण करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, वह भी बड़े उत्साह और उमंग के साथ।

उससे भी बड़ी बात यह है कि आपको साधारण व्यक्ति से सीखने में भी झिझक नहीं होती। आपको सीखने की भला क्या जरूरत है? कहीं आप लोगों को खुश करने के लिए उनसे सीखने का दिखावा तो नहीं करते?

मित्र की बात पर अफलातून जोर से हंसे और फिर उन्होंने कहा, ‘हर किसी के पास कुछ न कुछ ऐसी चीज है जो दूसरों के पास नहीं। इसलिए हर किसी को हर किसी से सीखना चाहिए

Hindi to English

Aflâne was Greek philosopher. He had a lot of gathering of scholars every day. All used to go by acquiring some knowledge from them. But Aflat did not consider themselves to be knowledgeable at all. They were always eager to learn something new.

One day one of his friends said, “You have come to know and learn some of the biggest scholars of the world and to talk to you and thank you for your birth.” But I do not understand one thing for you.

Speaking on the friend’s talk, what do you doubt about? Talking to friends on this, you are such a big philosopher and scholar himself, but still you are always ready to take education from others, that too with great enthusiasm and excitement.

More than that, you do not even have to worry about learning from an ordinary person. What do you need to learn? Where do you pretend to learn from people to please people?

Afridi laughed loudly on the friend’s talk and then he said, ‘Everyone has something or something that others do not have. So everyone should learn from everyone

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........