Breaking News

आदमी अपने किए कर्मो से ही महानता को प्राप्त कर सकता है

संसार में आने वाले हर जीव को अपने पुण्य एवं पाप का फल मिलता है। इस संसार में धरती पर जन्म लेने वाले हर व्यक्ति का अपना चरित्र होता है। इसी चित्र और चरित्र से वह जाना जाता है। यह बात सागर नाका स्थित सदगुवां जैन मंदिर में विराजमान जनसंत श्रमण मुनि विरंजन सागर महाराज ने प्रवचन के दौरान कही। उन्होंने कहा व्यक्ति के गुण एवं अवगुण से ही उसकी पहचान होती है। जैसा वह होता है वैसा ही दिखाई देता है। हो सकता है कि दिखने में कभी फर्क पड़ जाए। लेकिन एक दिन उसका असली चरित्र सामने आ ही जाता है।

हर संसारी जीव अपने जन्म से नहीं बल्कि उसके द्वारा किए गए कर्मो से महान बनता है। उन्होंने आगे कहा कि जीवन में तीन प्रकार के लोग होते हैं। एक वह होता है जो अपने जन्म से ही महान एवं सर्वपूज्य होता है। वे तीर्थंकर होते हैं जिनको जन्म के साथ ही महान कहा गया है। वे अपने पुण्य कर्म से दूसरो को पूज्य करने का कार्य करते हैं। दूसरे वे लोग होते है जो अपने जन्म से नहीं अपने कर्म से जीवन को महान बनाते है वे संत ही होते हैं। जो अपने को महान बनाने के बाद दूसरों को भी महान करने का उपक्रम करते हैं। वहीं तीसरे प्रकार के वे लोग हैं जो महान नहीं होते लेकिन स्वयं ही अपने आप को महान घोषत कर देते हैं। जबकि यह संसारी जीव अपने कार्य से ही महानता को प्राप्त करता है। क्षुल्लक विषौम्य सागर महाराजन ने प्रवचनों के दौरान कहा कि आदमी अपने किए कर्मो से ही महानता को प्राप्त कर सकता है। कर्म जो इंसान सही कर रहा है। उसका ही गुणगान होता है। कोई उच्च कुल में जन्म लेने के बाद भी निम्न कार्य करता है तो उसका कर्म निम्न ही कहा जाएगा। वह कहने मात्र से उच्च नहीं हो सकता। जो अपने अंदर उंचे विचारों को धारण करे वहीं उंचा माना जाता है। यह संसार भी उसे ही अपने सिर आंखों पर बैठाती है। प्रवचनों के दौरान भक्तों ने संतों की वाणी का लाभ लिया।

Translate in English

Every creature that comes into the world gets its fruits of virtue and sin. In this world, every person born on earth has its own character. He is known by this picture and character. This was said by Jansant Shraman Muni Viranjan Sagar Maharaj, who was seated at the Sadaguvan Jain Temple at Sagar Naka. He said that a person is identified by his qualities and demerits. It appears as it happens. It may be that there is a difference in appearance. But one day his real character comes to the fore.

Every worldly creature becomes great not by its birth but by the actions it performs. He further said that there are three types of people in life. One is the one who is great and perfect since his birth. They are Tirthankaras who have been called great since birth. They perform the task of worshiping others with their pious deeds. Others are those who make life great by their actions, not from their birth, they are saints. After making themselves great, they also undertake to make others great. At the same time, there are those types of people who are not great but declare themselves to be great. Whereas this-worldly creature attains greatness only by its work. During the sermons, the erudite venomous Sagar Maharajan said that a man can achieve greatness only by his deeds. Karma that a human being is doing right. He only praises. If someone does a low job even after being born in a higher clan, then his / her karma will be called the following. He cannot be higher than just saying. Those who hold high thoughts inside themselves are considered to be high. This world also makes him sit on his head. During the discourses, the devotees took advantage of the speech of the saints.

Man becomes great due to his work….

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..

Leave a Reply