Breaking News

गुरु द्रौण का पुत्र मोह

द्रौण को अपने पुत्र अश्वत्थामा से बहुत प्यार था। शिक्षा में भी अन्य छात्रों से भेदभाव करते थे। जब उन्हें सभी कौरव और पांडव राजकुमारों को चक्रव्यूह की रचना और उसे तोडऩे के तरीके सिखाने थे, उन्होंने शर्त रखी की जो राजकुमार नदी से घड़ा भरकर सबसे पहले पहुंचेगा, उसे ही चक्रव्यूह की रचना सिखाई जाएगी। सभी राजकुमारों को बड़े घड़े दिए जाते लेकिन अश्वत्थामा को छोटा घड़ा देते ताकि वो जल्दी से भरकर पहुंच सके। सिर्फ अर्जुन ही ये बात समझ पाये और अर्जुन भी जल्दी ही घड़ा भरकर पहुंच जाते।
जब ब्रह्मास्त्र का उपयोग करने की बारी आई तो भी द्रौणाचार्य के पास दो ही लोग पहुंचे। अर्जुन और अश्वत्थामा। अश्वत्थामा ने पूरे मन से इसकी विधि नहीं सीखी। ब्रह्मास्त्र चलाना तो सीख लिया लेकिन लौटाने की विधि नहीं सीखी। उसने सोचा गुरु तो मेरे पिता ही हैं। कभी भी सीख सकता हूं। द्रौणाचार्य ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। जब महाभारत युद्ध के बाद अर्जुन और अश्वत्थामा ने एक-दूसरे पर ब्रह्मास्त्र चलाया। वेद व्यास के कहने पर अर्जुन ने तो अपना अस्त्र लौटा लिया लेकिन अश्वत्थामा ने नहीं लौटाया क्योंकि उसे इसकी विधि नहीं पता थी। जिस
अगर द्रौणाचार्य अपने पुत्र मोह पर नियंत्रण रखकर उसे शिक्षा देते, उसके और अन्य राजकुमारों के बीच भेदभाव नहीं करते तो शायद अश्वत्थामा को कभी इस तरह सजा नहीं भुगतनी पड़ती।
के कारण उसे शाप मिला। उसकी मणि निकाल ली गई और कलयुग के अंत तक उसे धरती पर भटकने के लिए छोड़ दिया गया।

in english…
Droणān had a lot of love with his son Ashwaththama. They also discriminated against other students in education. When he was instructing all the Kaurava and Pandavas to teach the ways of compounding and destroying the Chakravyuhas, they put the condition that the Rajkumar River will be the first to reach the pitcher, it will be taught the composition of the Chakravyuh. All the princes would be given large pitches but give Ashwaththama a small pot, so that he can reach out quickly. Only Arjuna can understand this and Arjun too will soon reach the pot.
Even when the turn to use Brahmastra came, only two people came to Drunacharya. Arjun and Ashvatthama Ashwaththama did not learn its method with full heart. He learned to run Brahmastra but did not learn the method of return. He thought the master was my father. I can learn anytime. Draupadiya also did not pay attention to this. But it had to bear the brunt of it. After the Mahabharata war, Arjuna and Ashvatthama conducted Brahmastra on each other. At the behest of Ved Vyas, Arjuna returned his weapon but Ashwaththama did not return because he did not know its method. Which
If Draupadiya did not discriminate between her and her progenitors by keeping control over her son’s emotions, then Ashwatthama would never have suffered the punishment because of that. She got a curse. His gem was removed and he was left to wander on the ground till the end of Kalyug.

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।