Breaking News

सकारात्मक सोच पर प्रेरणादायक कहानी

कैसोवैरी चिड़िया को बचपन से ही बाकी चिड़ियों के बच्चे चिढाते थे।

कोई कहता, ” जब तू उड़ नहीं सकती तो चिड़िया किस काम की।”, तो कोई उसे ऊपर पेड़ की डाल पर बैठ कर चिढाता कि,” अरे

कभी  हमारे पास भी आ जाया करो…जब देखो जानवरों की तरह नीचे चरती रहती हो…”

और ऐसा बोलकर सब के सब खूब हँसते!

कैसोवैरी चिड़िया शुरू-शुरू में इन बातों का बुरा नहीं मानती थी लेकिन किसी भी चीज की एक सीमा होती है।

बार-बार चिढाये जाने से उसका दिल टूट गया! वह उदास बैठ गयी और आसमान की तरफ देखते हुए बोली,

“हे ईश्वर, तुमने मुझे चिड़िया क्यों बनाया…और बनया तो मुझे उड़ने की काबिलियत क्यों नहीं दी… देखो सब मुझे कितना चिढ़ाते हैं… अब मैं यहाँ एक पल भी नहीं रह सकती, मैं इस जंगल को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर जा रही हूँ

और ऐसा कहते हुए कैसोवैरी चिड़िया आगे बढ़ गयी।

अभी वो कुछ ही दूर गयी थी कि पीछे से एक भारी-भरकम आवाज़ आई-

रुको कैसोवैरी! तुम कहाँ जा रही हो!

कैसोवैरी ने आश्चर्य से पीछे मुड़ कर देखा, वहां खड़ा जामुन का पेड़ उससे कुछ कह रहा था।

“कृपया तुम यहाँ से मत जाओ! हमें तुम्हारी ज़रुरत है। पूरे जंगल में हम सबसे अधिक तुम्हारी वजह से ही फल-फूल पाते हैं…. वो तुम ही हो जो अपनी मजबूत चोंच से फलों को अन्दर तक खाती हो और हमारे बीजों को पूरे जंगल में बिखेरती हो…हो सकता है बाकी चिड़ियों के लिए तुम मायने ना रखती हो लेकिन हम पेड़ों के लिए तुमसे बढ़कर कोई दूसरी चिड़िया नहीं है…मत जाओ…तुम्हारी जगह कोई और नहीं ले सकता!”

पेड़ की बात सुन कर कैसोवैरी चिड़िया को जीवन में पहली बार एहसास हुआ कि वो इस धरती पर बेकार में मौजूद नहीं है, भगवान् ने उसे एक बेहद ज़रूरी काम के लिए भेजा है और सिर्फ बाकी चिड़ियों की तरह न उड़ पाना कहीं से उसे छोटा नहीं बनाता!

आज एक बार फिर कैसोवैरी चिड़िया बहुत खुश थी, वह ख़ुशी-ख़ुशी जंगल में वापस लौट गयी।

Friends, कैसोवैरी चिड़िया की तरह ही कई बार हम इंसान भी औरों को देखकर low feel करने लगते हैं। हम सोचते हैं कि उसके पास ये है…उसके पास वो है….सब कितनी lucky हैं…and all that!

हमें कभी भी बेकार के comparisons में नहीं पड़ना चाहिए! हर एक इंसान अपने आप में unique है…अलग है। हर किसी के अन्दर कोई न कोई बात है जो उसे ख़ास बनाती है..हाँ हो सकता है कि वो पूरी दुनिया के लिए बस एक इंसान हो लेकिन किसी एक के लिए वो पूरी दुनिया हो सकता है!

इसलिए life की importance को समझिये और अपने इस अमूल्य जीवन को positive thoughts का तोहफा दीजिये….यकीन जानिये सकारात्मक सोच का ये एक तोहफा आपकी पूरी लाइफ को शानदार बना देगा!

Translate Into Hindi To English

From childhood, the Kesovari bird was the only child of other birds.

Someone says, “When you cannot fly, then what did the bird do?”, Someone sat down on the tree and said, “Hey!

also come to us … when you look down like animals … ”

And all of them laughed so much!

The cashew bird did not consider these things in the beginning initially but there is a limit to anything.

Frequent irritations broke his heart! He sat down and looked at the sky and said,

“O God, why did you make me a bird … and I did not give me the ability to fly … look how much I tease all … Now I can not stay here for a moment, I leave this forest forever. Have been

And as saying this, the cassowary bird moved forward.

He had just gone a little too far that a huge voice came from behind-

Wait for Kaisovari! Where are you going!

Kosovar looked back with surprise and saw the Jamun tree standing there saying something to him.

“Please do not go from here! We need you In the whole of the forest, we get the fruits and flowers because of you most …. They are you who eat fruits from their strong beak and they scatter our seeds throughout the forest … maybe you do not care for the rest of the birds but we do not have any other bird than you for trees … Do not go … no one else can take your place! ”

After hearing the tree, the cassowary bird realized for the first time in life that he is not present in this waste on earth, God has sent him for an extremely important job, and not just flying out like the rest of the birds, Makes!

Today, once again the Kesovari bird was very happy, he gladly returned to the jungle.

Friends, like the cassowary bird many times we humans start feeling low by seeing others too. We think that he has this … he has it… How many are lucky … and all that!

We should never fall into the useless comparisons! Every human being is unique in itself … different. There is something in everyone that makes him special… Yeah, it may be that he is just a human being for the whole world but for anyone he can be the whole world!

To understand the importance of life and give positive ideas to your priceless life… Know this gift of positive thinking will make your whole life glorious
Google Translate for Business: Translator ToolkitWebsite Translator

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........