Breaking News

शम्भू मेरे शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे

19

शम्भू मेरे, शंकर मेरे, कब होंगे दर्शन तेरे |

अखियन मे आस लेके, दर्शन की प्यास लेके,
आयीं हूँ मै द्वार तेरे ||

धूनी रमाये, समाधी लगाये गंगा किनारे बैठा है तू |
भंग चड़ाए भसम लगाये मरघट पे लेता है तू |
हो के मगन मै गाऊं गुण तेरे ||

तेरे चरण मे, तेरी शरण मे, आये है हम शंकर |
भक्ति का ज्ञान दे, मुक्ति का दान दे, हम को हे शिव शुबंकर |
तन मन हमारा अर्पण तेरे ||

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....