Breaking News

शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है

Shiv shnkar
Shiv shnkar

शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है
मेरा सहारा तू ही है, मेरा सहारा  तू ही है ,

तेरी जटों में गंगा साजे, गल नाग राज विराजे
तू तो सबके कष्ट मिटादे, मेरा सहारा  तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

तेरी माथे में चन्दा साजे, कानो में कुंडल साजे
तूने लाखों पापी तारे, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

तू खावे भंग के गोले,  तू अलक निरंजन बोले
तू द्वारे दया के खोले, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

मेरी नैया डगमग डोले, इक तू ही है रे खीवया
मेरी नैया पार लगादे, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

जग वालो ने ठुकराया, मैं द्वारे तेरे पे आया
अब तू तोह मुझे अपनाले, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....