Breaking News

इन्होंने असफलता से चखा सफलता का स्वाद

(Photo by Buyenlarge/Getty Images)
(Photo by Buyenlarge/Getty Images)

जिंदगी बहुत कुछ कहती है। जरूरत है बस जिंदगी के हर पहलू पर गौर करने की। कुछ लोग इस जिंदगी से न हारते हुए कुछ ऐसा करते हैं जो हमेशा के लिए यादगार और प्रेरक बन जाता है।

यहां पर कुछ ऐसे ही चर्चित हस्तियों के बारे में संक्षिप्त में उल्लेख है जिन्होंने पहले असफलता का स्वाद चखा और बाद में उन्होंने इतिहास ही रच दिया।

इस क्रम में सबसे पहले नाम आता है। अब्राहम लिंकन का जो आगे चलक संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के 16 वे राष्ट्रपति बने। उन्होंने अपने जीवन में 5 साल से भी कम समय तक पढ़ाई की।

वे अमेरिका के राष्टपति बनने से पहले करीब 12 बार चुनाव में असफल रहे। लेकिन वे बार-बार मिल रही असफलता से निराश नहीं हुए और उन्होंने सफलता अर्जित की और सफल भी हुए।

वाल्टर डिज्नी को सभी जानते हैं। वे अमेरिकन फिल्म निर्माता, निर्देशक, सिनेमा लेखक, उद्घोषक और कार्टून फिल्म बनाने वाले दिग्दर्शक थे। उन्होंने वाल्ट डिज्नी कंपनी की स्थापना की थी।

उनसे एक पत्रकार सम्मलेन में एक अखबार के संपादक ने उपहास करते हुए कहा था उनके पास एक अच्छी सिनेमा बनाने की कल्पना नहीं है। लेकिन उन्होंने बाद में जो कार्य किया उससे दुनिया वाकिफ है।

Hindi to English

Life says a lot. Just need to look at every aspect of life. Some people do not lose this life and do something that becomes memorable and inspirational forever.

Here is a brief mention of some of the famous celebrities who first tasted the flavor and later they made history.

First comes the name in this sequence. The further departure of Abraham Lincoln became 16 United States President. He studied in his life for less than 5 years.

They failed to hold elections nearly 12 times before becoming the US president. But they did not get frustrated with the repeated failures and they earned success and even succeeded.

Walter Disney knows all. He was the director of American filmmaker, director, cinema writer, announcer and cartoon filmmaker. He founded the Walt Disney Company.

In a press conference from them, a newspaper editor ridiculed saying that they did not have the imagination to make a good movie. But the world is aware of the work they did later.

 

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..