Breaking News

नेक बनना है तो जानें अब्राहम लिंकन के ये विचार

नेक बनना है तो जानें अब्राहम लिंकन के ये विचार
नेक बनना है तो जानें अब्राहम लिंकन के ये विचार

अब्राहम लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे। इनका कार्यकाल 1861 से 1865 तक था। ये रिपब्लिकन पार्टी से थे। अमेरिका में दास प्रथा के अंत का श्रेय लिंकन को ही जाता है। अब्राहम लिंकन का जन्म एक गरीब अश्वेत परिवार में हुआ था। वे प्रथम रिपब्लिकन थे जो अमेरिका के राष्ट्रपति बने।

लिंकन का जीवन काफी संघर्षों और चुनौतियों से भरा हुआ था, लेकिन इन सभी विषम परिस्थितियों में उनके विचार इतने प्रभावशाली रहे कि वह आम आदमी से खास आदमी बन गए।

ये थे अब्राहम लिंकन के विचार…

– मैं जो भी हूं या होने की आशा करता हूं, उसका पूरा श्रेय मेरी मां को जाता हैं।

– किसी भी व्यक्ति के अंदर अच्छाई और बुराई दोनों हैं, कोशिश करें सिर्फ अच्छाई खोजें।

– जब मैं अच्छा काम करता हूं, तो मैं अच्छा महसूस करता हुं, जब मैं गलत करता हुं तो बुरा महसूस करता हूं और यही मेरा धर्म हैं।

– उस व्यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है, जो सहायता करने की भावना रखता हैं।

– मैं जो जानना चाहता हूं वो किताबों में हैं, मेरा सच्चा मित्र वो है जो मुझे ऐसी किताब लाकर दे जो मैंने अभी तक पढ़ी नहीं है।

– अगर शांति चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचिए।

– कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।

– किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे 6 घंटे दीजिए और मैं पहले 4 घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज़ करने में लगाऊंगा ।

– अगर पहले हम ये जान लें कि हम कहां पर हैं और हम किस दिशा में जा रहे हैं, तो हमें क्या और कैसे करना चाहिए इसका बेहतर निर्णय कर सकते हैं।

Hindi to English

Abraham Lincoln was the 16th President of the United States. His tenure was from 1861 to 1865. These were from the Republican Party. Lincoln is credited with the end of slavery in America. Abraham Lincoln was born into a poor black family. He was the first Republican to become President of the United States.

Lincoln’s life was full of great conflicts and challenges, but in all these odd circumstances, his views became so effective that he became a special man from the common man.

These were the views of Abraham Lincoln …

– Whatever I am or hope to be, all my credit goes to my mother.

– There is both good and evil in any person, try only goodness.

When I do good, I feel good, when I do wrong I feel bad and this is my religion.

– The person has the right to criticize, who have a sense of support.

– What I want to know is in the books, my true friend is those who bring me such a book which I have not read yet.

If you want peace, avoid popularity.

– Nothing in this world is impossible for a person who wants to do something.

– For cutting a tree you give me 6 hours and I will be able to sharpen the edge of the ax for the first 4 hours.

– If we first know where we are and where we are going, then we can make better decisions about what and how to do it.

Check Also

ravaan-dasrath

महाराज अज और रावण

महाराज दशरथ की जन्म कथा विविधता और आद्भुतता से भरी है। इस पौराणिक कथा में, राजा अज की भक्ति और उनके धर्म के प्रति निष्ठा से देवी सरस्वती.....