Breaking News

माखन लेकर क्या करूँ, जब माखन चोर हैं मेरे पास

}

दुर्योधन ने श्री कृष्ण की पूरी नारायणी सेना मांग ली थी।
और अर्जुन ने केवल श्री कृष्ण को मांगा था।
उस समय भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन की चुटकी (मजाक) लेते हुए कहा:

“हार निश्चित हैं तेरी, हर दम रहेगा उदास ।
माखन दुर्योधन ले गया, केवल छाछ बची तेरे पास ।”

अर्जुन ने कहा :- हे प्रभु
“जीत निश्चित हैं मेरी, दास हो नहीं सकता उदास ।
माखन लेकर क्या करूँ, जब माखन चोर हैं मेरे पास…!!!!
” जय श्री कृष्ण “
 

पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि…….!!

आप को याद करूँ ,और आपके, दर्शन हो जाए……!!
जय श्री कृष्णा, जय श्री कृष्णा, जय श्री कृष्णा ,जय श्री कृष्णा, जय श्री कृष्णा , जय श्री कृष्णा

सीख इस कथा से हमें कई अद्भुत शिक्षा मिलती है जो संसार के कहीं भी और कोई भी नही दे सकता ऐसा मेरा मानना है | सच तो ये है की दुर्योधन ये युद्ध शुरू होने से पहले ही हार चुका था और अर्जुन जीत चुका था जब दुर्योधन ने नारायणी सेना को चुना और अर्जुन ने स्वयं नारायण को।

 शकुनि कपटी था लेकिन ज्ञानी भी था तभी वो श्रीकृष्ण की शक्ति से वाकिफ था, तब शकुनि ने भी दुर्योधन को ये ही बोला – “ये सौदा बड़ा मंहगा पड़ेगा दुर्योधन । वो मायावी कृष्ण निहत्था हो चाहे न हो। हर सेना पर भारी है।”
उस समय भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को मज़ाक़ में कहा-“हार निश्चित है तेरी। माखन दुर्योधन ले गया, केवल छाछ बची तेरे पास।” तब अर्जुन ने जो कहा की , हे प्रभु “जीत निश्चित हैं मेरी,माखन लेकर क्या करूँ, जब माखन चोर हैं मेरे पास। ये सब दर्शता है की अर्जुन को प्रभु कृष्णा पर कितना विश्वाश था.

अर्जुन: मुझे नारायणी सेना नही चाहिए, मुझे तो नारायण चाहिए।
नारायण: कदाचित मैंने तो तुम्हारा सारथी होने के लिए ही जन्म लिया है।
दुनिया के पालन हार है हमारे कृष्ण , जिसके साथ कृष्णा हो , उसकी विजय निश्चित है। जय श्री कृष्णा महादेव की सौगंध जब मेरे बाणों की वर्षा होगी तब अग्नि बरसेगी और वह अग्नि कुरु सेना और सेनापतियों को यूं जलाकर भस्म कर देगी जैसे ग्रीष्म ऋतु सूखी हुई घास को जलाकर राख कर देती है. जो व्यक्ति लड़ना नहीं जानता, युद्ध उसी पर थोपा जाएगा या उसको सबसे पहले मारा जाएगा, महाभारत में पांडवों को यह बात श्रीकृष्ण ने अच्‍छे से सिखाई थी। पांडव अपने बंधु-बांधवों से लड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन श्रीकृष्ण ने समझाया कि जब किसी मसले का हल शांतिपूर्ण तरीके से नहीं होता, तो फिर युद्ध ही एकमात्र विकल्प बच जाता है।

धन्य हे अर्जुन जो कि उन्हें श्री कृष्ण का साथ मिला ।। जय श्री कृष्ण राधे-राधे राधे-राधे राधे-राधे
अर्जुन इसीलिए अपराजेय नहीं थे क्योंकि उनका चुनाव श्री कृष्ण ने किया था बल्कि उनके अपराजेय होने का कारण यह था की उन्होंने श्री कृष्ण का चुनाव कर सात्विक गुणो को प्रधानता दी थी ।

Translate in English

Duryodhan ne shree kriṣṇa kee pooree naaraayaṇaee senaa maang lee thee. Aur arjun ne keval shree kriṣṇa ko maangaa thaa. Us samay bhagavaan shreekriṣṇa ne arjun kee chuṭakee (majaak) lete hue
kahaah 
“haar nishchit hain teree, har dam rahegaa udaas . Maakhan duryodhan le gayaa, keval chhaachh bachee tere paas .”
arjun ne kahaa ah- he prabhu
“jeet nishchit hain meree, daas ho naheen sakataa udaas . Maakhan lekar kyaa karoon, jab maakhan chor hain mere paas…!!!!
” jay shree kriṣṇa “
happy janmastami
palaken jhuken , aur naman ho jaa_e…….!! Mastak jhuke, aur vndan ho jaa_e……!! Aisee nazar, knhaan se laa_oon, mere kanhaiyaa …….!! Ki ……
aap ko yaad karoon ,aur aapake, darshan ho jaa_e……!! Jay shree kriṣṇaa

Moral of the story : We get many wonderful lessons from this story, which I believe no one else anywhere in the world can give. The truth is that Duryodhana had already lost this war before the start and Arjuna had won when Duryodhana chose Narayani Sena and Arjuna chose Narayana himself. Then Shakuni also said the same thing to Duryodhan – “This deal will be very expensive, Duryodhan. That elusive Krishna may be unarmed or not. He is heavy on every army.”
At that time, Lord Krishna jokingly said to Arjuna – “Your defeat is certain. Duryodhan has taken away the butter, only buttermilk is left with you.” Then Arjuna said, “O Lord, victory is certain for me, what should I do with butter, when butter is with me as a thief. All this shows how much faith Arjuna had on Lord Krishna.

Arjun: I don’t want Narayani Sena, I want Narayan.
Narayan: Perhaps I have taken birth only to be your charioteer.
Our Krishna is defeated by the world, with whom Krishna is, his victory is certain. Hail lord krishnaI swear by Mahadev, when my arrows rain, then fire will rain and that fire will burn the Kuru army and generals to ashes like the summer season burns dry grass to ashes.

 

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..