Breaking News

बिन लक्ष्य जीवन जैसे बिन पता पत्र

स्वामी विवेकानंद के गुरु का नाम रामकृष्ण परमहंस थ। रामकृष्ण परमहंस जी एक उच्च कोटि के विचारक थे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक विचारों से समाज कल्याण में बहुत योगदान दिया। उनके जीवन के बहुत सारे प्रसंग चर्चित है। उनमें सुखी और सफल जीवन के सूत्र छिपे हुए हैं। जिनमे से एक हम आपके सामने परमहंस जी के बताये हुए कुछ अनमोल विचार से संबधित महत्वपूर्ण लेख लेकर आये हैं

एक दिन रामकृष्ण परमहंस जी अपने शिष्यों के साथ टहलते हुए नदी किनारे पहुंच गए। वहां पर उन्हें कुछ मछुआरे मछलियां पकड़ते हुए दिखाई दिए।

यह देखकर परमहंस जी ने कहा कि देखो जाल में तीन तरह की मछलियां फंसी हुई है। पहली मछलियां वह है जो यह मान चुकी है कि अब हमारा जीवन समाप्त हो गया है। यही कारण है कि वे जाल से बाहर निकलने की कोशिश भी नहीं कर रही है।

दूसरी मछलियां वह है जो जाल से निकलने का असफल प्रयास तो कर रही हैं पर जाल से निकल नहीं पा रही

तीसरी मछलियां वह है जो हार नहीं मान रही और जाल से निकलने में कामयाब भी हो गई हैं। यह मछलियां तैरकर दूर चली गई।और सिर्फ यह मछलियां ही जाल से निकलकर अपने प्राण बचा सकीय हैं।

परमहंस जी ने अपने शिष्यों को बताया कि उसी प्रकार इंसान भी तीन तरहं के होते हैं। पहले वह जो परेशानियों और दुखों को ही अपना भाग्य मान चुके हैं। वे इन हालातों में मरना पसंद करते हैं।

दूसरे इंसान वो है जो दुखों को दूर करने की कोशिश करते हैं। लेकिन वह दुखों से मुक्ति नहीं पाते हैं। तीसरे लोग वे हैं जो तब तक प्रयास करते हैं जब तक अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते हैं।

परमहंस जी ने कहा कि अगर हम अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं तो हमें लगातार प्रयास करना चाहिए। प्रयास तब तक करें जब तक हमें सफलता न मिल जाए। हर व्यक्ति को लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करना ही होगा ।अगर प्रयास में कमी रहेगी तो सफलता नहीं मिल पाएगी। लक्ष्य ही हमारे जीवन को एक दिशा प्रदान करता है। आपको कितनी सफलता मिली हैं इसमें आपका लक्ष्य ही अहम भूमिका निभाता है। बिना लक्ष्य के जीवन उस डाक लिफ़ाफ़े की तरहं है जिस पर पता न लिखा हो।

कुछ कामों में सफलता कड़ी मेहनत करने के बाद भी थोड़ी देर से मिलती है। कुछ लोग लक्ष्य के अंतिम पड़ाव पर पहुंचते-पहुंचते थक जाते हैं और निराश होकर हार मान लेते हैं। जबकि अंतिम समय तक हमें रुकना नहीं चाहिए, तभी सफलता मिल सकती है।

in english

Swami Vivekananda’s Guru’s name was Ramakrishna Paramahamsa Th. Ramakrishna Paramhans ji was a great thinker. He contributed greatly to social welfare with his inspirational ideas. Many episodes of his life are known. The sources of happy and successful life are hidden in them. One of which we have brought to you some important articles related to some precious thoughts told by Paramhans ji

One day Ramakrishna Paramahamsa ji reached the banks of the river while walking with his disciples. There, he saw some fishermen catching fish.

Seeing this, Paramhansa Ji said that look, three kinds of fish are trapped in the net. The first fish is the one that has accepted that now our life is over. This is why she is not even trying to get out of the trap.

The other fish is the one who is trying unsuccessfully to get out of the trap but is not able to get out of the trap.

The third fish is the one who does not give up and has managed to get out of the trap. These fishes swam away and only these fishes could get out of the net and save their lives.

Paramhansa ji told his disciples that in the same way there are three types of humans. Previously, those who have considered troubles and sorrows as their destiny. They like to die in these conditions.

Other human beings are those who try to overcome sorrows. But he does not get rid of sorrows. The third people are those who strive until they have achieved their goal.

Paramhansa ji said that if we want to reach our goal, then we should constantly strive. Keep trying till we get success. Every person will have to make constant efforts to achieve the goal. If there is a lack of effort, success will not be achieved. The goal itself gives a direction to our life. Your goal plays an important role in how much success you have got. Life without a goal is like a postal envelope on which the address is not written.

Success in some work comes a little late even after working hard. Some people get tired of reaching the end of the goal and get frustrated and give up. While we should not stop till the last moment, only then can success be achieved.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....