Breaking News

मां लक्ष्मी का वास

डॉक्टर सहदेव ने व्यापार में बहुत उन्नति की और उसमें से कुछ पैसा लगा कर लंदन में एक ज़मीन ख़रीदी और उस पर एक 3 मंज़िला आलीशान घर बनाया. उस भूमि पर पहले से ही एक खूबसूरत स्विमिंग पूल और पीछे  की और एक 100 साल पुराना लीची का पेड़ था. इसे यूँ भी समझ सकते हैं की उन्होंने वो भूमि उस लीची के पेड़ के कारण ही ख़रीदी थी, क्यूँकि उनकी पत्नी को लीचियाँ बहुत पसंद थी.

लेकिन कुछ अरसे बाद renovation के समय उनके कुछ मित्रों ने उन्हें आग्रह किया कि उन्हें किसी वास्तु शास्त्र मास्टर की सलाह भी लेनी चाहिए. यद्यपि डॉक्टर सहदेव को ऐसी बातों पर कुछ ख़ास विश्वास नहीं था, फिर भी मित्रों का मन रखने के लिए उन्होंने ये बात मान ली और Hongkong से 30 साल से वास्तु शास्त्र के बेहद प्रसिद्ध Master Cao  को बुलवा लिया.

उन्हें Airport से लिया, दोनों ने शहर में खाना खाया और उसके बाद डॉक्टर सहदेव उन्हें अपनी कार में ले कर अपने घर की ओर चल दिए. रास्ते में जब भी कोई कार उन्हें overtake करने की कोशिश करती, डॉक्टर सहदेव उसे रास्ता दे देते. Master Cao ने हंसते हुए कहा – डॉक्टर सहदेव आप बहुत safe driving करते हैं. डॉक्टर सहदेव ने भी हंसते हुए प्रत्युत्तर में कहा – लोग अक्सर overtake तभी करते हैं जब उन्हें कुछ आवश्यक कार्य हो, इसलिए हमें उन्हें रास्ता देना ही चाहिए.

घर के पास पहुँचते-पहुँचते सड़क थोड़ी संकरी हो गयी और डॉक्टर सहदेव ने कार थोड़ी और धीरे कर ली. तभी अचानक एक हंसता हुआ बच्चा गली से निकला और तेज़ी से भागते हुए उनकी कार के आगे से सड़क पार कर गया, तब भी डॉक्टर सहदेव ने कार तुरंत भगाई नहीं और वो उसी गति से चलते हुए उस गली की ओर देखते रहे, जैसे किसी का इंतज़ार कर रहे हों, तभी अचानक उसी गली से एक और बच्चा भागते हुए उनकी कार के आगे से निकल गया, शायद पहले बच्चे का पीछा करते हुए. Master Cao ने हैरान होते हुए पूछा – आपको कैसे पता कि कोई दूसरा बच्चा भी भागते हुए निकलेगा? डॉक्टर सहदेव ने बड़े सहज भाव से कहा ~ बच्चे अक्सर एक-दूसरे के पीछे भाग रहे होते हैं और इस बात पर विश्वास करना संभव ही नहीं कि कोई बच्चा बिना किसी साथी के ऐसी चुहल और भाग दौड़ कर रहा हो..

Master Cao इस बात पर बहुत ज़ोर से हंसे और बोले की आप निस्संदेह बहुत सुलझे हुए व्यक्ति हैं.

घर के बाहर पहुँच कर दोनों कार से उतरे. तभी अचानक घर के पीछे की ओर से 7-8 पक्षी बहुत तेज़ी से उड़ते नज़र आए. यह देख कर डॉक्टर सहदेव ने Master Cao से कहा कि यदि उन्हें बुरा न लगे तो क्या हम कुछ देर यहाँ रुक सकते हैं ? Master Cao ने कारण जानना चाहा.. डॉक्टर सहदेव ने कहा कि शायद कुछ बच्चे पेड़ से लीचियाँ चुरा रहे होंगे और हमारे अचानक पहुँचने से डर के मारे बच्चों में भगदड़ न मच जाए, इससे पेड़ से गिर कर किसी बच्चे को चोट भी लग सकती है.

Master Cao कुछ देर चुप रहे, फिर संयत आवाज़ में बोले “डॉक्टर सहदेव, इस घर को किसी वास्तु शास्त्र जाँच और उपायों की आवश्यकता नहीं है..डॉक्टर सहदेव ने बड़ी हैरानी से पूछा ऐसा क्यूँ  !

Master Cao – जहां आप जैसे विवेकपूर्ण व आसपास के लोगों की भलाई सोचने वाले व्यक्ति उपस्थित/विद्यमान होंगे – वो स्थान/संपत्ति वास्तु शास्त्र नियमों के अनुसार बहुत पवित्र-सुखदायी-फलदायी होगी .

जब हमारा मन व मस्तिष्क दूसरों की ख़ुशी व शांति को प्राथमिकता देने लगे, तो इससे दूसरों को ही नहीं, स्वयं हमें भी मानसिक लाभ-शांति-प्रसन्नता मिलती है..जब कोई व्यक्ति सदा स्वयं से पहले दूसरों का भला सोचने लगे तो अनजाने में ही उसे संतत्व प्राप्त हो जाता है, सही अर्थ में संत वो व्यक्ति है जिसके कारण दूसरों का भला हो रहा होता है व उसे ज्ञानबोध मिल जाता है.

भले ही प्रण न करें परंतु क़ोशिश अवश्य करें कि आप में भी ऐसे कुछ सदगुण विकसित हो जाएं कि आपके घर को Feng Shui अथवा वास्तु जैसे किटी जंत्र-मंत्र की आवश्यकता न रहे..

Translate into English

Dr. Sahdev made a lot of progress in business and by investing some money, bought land in London and built a 3-story luxurious house on it. There was already a beautiful swimming pool on that land and a 100-year-old litchi tree in the back. It can also be understood that he had bought that land only because of that litchi tree because his wife liked litchis very much.
But after some time some of his friends urged him at the time of renovation that he should also take the advice of a Vastu Shastra master. Although Dr. Sahdev did not have much faith in such things, yet to keep the mind of friends, he accepted this and called Cao, a very famous master of Vastu Shastra from Hongkong for 30 years.
Took them from the airport, both had food in the city, and after that Dr. Sahdev took them in his car and walked towards his house. Whenever a car tried to overtake him on the way, Dr. Sahadev would give way to him. Master Cao laughed and said – Doctor Sahadev, you do very safe driving. Doctor Sahdev also laughed and said in response – People often overtake only when they have some necessary work, so we must give way to them.
On reaching near the house, the road became a little narrow and Dr. Sahdev slowed the car a little more. Then suddenly a laughing child came out of the street and ran fast and crossed the road in front of his car, even then Dr. Sahadev did not immediately drive the car and he kept looking towards that street while walking at the same speed as someone’s. While waiting, suddenly another child running from the same street overtakes their car, probably chasing the first child. Master Cao asked in surprise – how do you know that another child will also run away? Doctor Sahdev said with great ease ~ Children are often running after each other and it is not possible to believe that a child is running like this without any partner..
Master Cao laughed out loud at this and said that you are undoubtedly a very settled person.
After reaching outside the house, both got down from the car. Then suddenly 7-8 birds were seen flying very fast from the back side of the house. Seeing this, Dr. Sahdev told Master Cao that if he doesn’t feel bad, can we stay here for a while? Master Cao wanted to know the reason.. Dr. Sahadev said that maybe some children must be stealing litchis from the tree and our sudden arrival may not cause panic among the children due to fear, it may hurt a child by falling from the tree…
Master Cao kept silent for some time, then said in a moderate voice, “Doctor Sahadev, this house does not need any Vastu Shastra checks and measures… Doctor Sahadev asked with great surprise why so!
Master Cao – Where a prudent person like you and who thinks for the good of the people around will be present/exist – that place/property will be very holy-pleasant-fruitful according to Vastu Shastra rules.
When our mind and mind start giving priority to the happiness and peace of others, then not only others but we also get mental benefits-peacefulness-happiness. Only he attains sainthood, in the true sense, a saint is a person due to which others are getting benefited and he gets enlightenment.
Even if you don’t make a vow, you must try that some such virtues should be developed in you that your house does not need kitty mantras like Feng Shui or Vastu.

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी