Breaking News

गुरु नानक देव जी ने कहा

संसार का भ्रमण करते हुए गुरु नानक सच्चे पातशाह ओर

मरदाना किसी जंगल से जा रहे थे

मरदाना ने कहा

महाराज बहुत भूख लगी हैं!

नानक जी नो कहा मरदाना

रोटियां सेंक ले,

मरदाना ने कहा बहुत ठंड हैं,

ना तो कोई चुल्हा हैं और न ही कोई तवा हैं और पानी भी बहुत ठंडा हैं!

तालाब छोटा था जैसे ही गुरु नानक देव जी ने तालाब के पानी को स्पर्श किया तो पानी उबाल मारने लगा

गुरु नानक देव जी ने कहा मरदाना अब रोटी सेंक ले!

मरदाने ने आटे की चक्कियां बना कर उस तालाब में डाली,

रोटियां तो सिक्की नहीं आटे की चक्की डूब गई, दुसरी चक्की डाली वह भी डूब गई फिर एक ओर डाली वह भी डूब गई!

मरदाना ने आकर गुरु नानक जी से कहा कि महाराज

आप कहते हो रोटियां सेंक ले,

 रोटियां तो कोई सिक्की नहीं बल्कि सारी चक्कियां डूब गई!

सच्चे पातशाह कहने

लगे मरदाना नाम जप कर रोटियां सेंकी थी?

मरदाना चरणों में गिर गया महाराज गलती हो गई!

गुरु नानक देव जी कहने लगे मरदाना नाम जप कर रोटियां सेंक,

मरदाना ने नाम जप कर पानी में चक्की डाली तो चमत्कार हो गया

रोटियां तो सिक्क गई बल्कि डूबीं हुई रोटियां भी तैर कर ऊपर आ गई और सिक्क गई!

मरदाना ने सच्चे पातशाह से पूछा महाराज ये क्या चमत्कार हैं गुरु नानक देव जी ने कहा

मरदाना नाम के अंदर वो शक्ति हैं कि नाम जपन वाला अपने आप तैरने (भव सागर से पार होने लगता हैं और आसपास के माहौल को तार देता हैं

जहां गुरु नानक देव जी ने तालाब को स्पर्श कर ठंडे पानी को गरम पानी में उबाल दिया वो आज भी वहीं हैं जिसका नाम “मणिकरण साहिब” हैं!

🙏 धन धन श्री गुरु नानक देव जी तेरा ही आसरा/सतनाम श्री वाहेगुरु जी/सरबत दा भला🙏 आपका दिन शुभ, सुखद और मंगलमय हो

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..