Breaking News

नंद के लाला यशोदा के प्यारे


नंद के लाला यशोदा के प्यारे
राधा के प्रियतम ओह मोहन प्यारे….-2

वन में थे तुम तो गउए चराते
ग्वालिनों से थे माखन चुराते -2
गोवर्धन को नक पे थे धारे।
राधा के प्रियतम ओह मोहन प्यारे।
नंद के लाला यशोदा के प्यारे……

कुंझ गलियां में थे रास रचाते
राधिका जी को तुम थे रिझाते -2
बंसी बजा के जमुना किनारे।
राधा के प्रियतम ओह मोहन प्यारे।
नंद के लाला यशोदा के प्यारे……

कुक्जा की और ब्रज की भी सुनली
द्रौपदी मीरा और अर्जुन की सुनली -2
बक्शी की सुनलो हरपल पुकारे।
राधा के प्रियतम ओह मोहन प्यारे।
नंद के लाला यशोदा के प्यारे……

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      bharat-bhushan

      भारत भूषण

      सितारा भी कभी इतनी गर्दिश में पड़ गया था कि उन्हें अपना गुजारा चलाने के …