Breaking News

नामस्‍मरण का महत्त्व : भक्त प्रल्‍हाद

आज हम देवता के नामजप का महत्त्व और उसमें कितनी शक्‍ति होती है, यह, कथा के माध्‍यम से जानने का प्रयास करेंगे ।

जो देवता का नामजप करता है, वह देवता का भक्‍त हो जाता है । देवता अपनी भक्‍तों की सदा रक्षा करते हैं । भगवान ने भक्‍तों को वचन दिया है, ‘न मे भक्‍त: प्रणश्‍यती ।’ अर्थात ‘मेरे भक्‍तों का कभी नाश नहीं होता ।

आज हम देवता का अखंड नामजप करनेवाले एक ऐसे भक्‍त की कथा सुननेवाले हैं, जिसकी असीम भक्‍ति के कारण देवता उसकी रक्षा के लिए प्रकट हुए थे ।

आप सब भक्‍त प्रल्‍हाद के विषय में जानते ही होंगे । भक्त प्रल्‍हाद के पिता हिरण्‍यकश्‍यपू थे । वे देवताओं का अनादर करते थे और अहंकारवश स्‍वयं को देवताओं से श्रेष्‍ठ समजते थे ।

परंतु, भक्‍त प्रल्‍हाद सदैव ‘नारायण, नारायण’ यह जप करते थे । इसलिए, हिरण्‍यकश्‍यपू प्रल्‍हाद पर बहुत क्रोध करते थे । उसको क्रोध से कहते थे, ‘तुम देवता का नाम नहीं जपना । मैं देवताओं से श्रेष्‍ठ हूं, मेरा ही नाम जपना । यदि तुमने ऐसा नहीं किया, तो मैं तुम्‍हें जीवित नहीं छोडूंगा ।’ तब भक्त प्रल्‍हाद कहता, ‘नारायण मेरे सर्वस्‍व हैं, मैं उनका नाम जपना नहीं छोडूंगा और पुन: वे ‘नारायण, नारायण’ जाप करना आरंभ करता । भक्‍त प्रल्‍हाद नामस्‍मरण करना बंद नहीं कर रहा, इसे देखकर हिरण्‍यकशिपू का क्रोध बढता ही चला गया । उन्‍होंने अब प्रल्‍हाद को मार डालना सुनिश्‍चित किया । उसके लिए उन्‍होंने भक्‍त प्रल्‍हाद को उबलते तेल की कढाई में फेंका, आग में फेंका और गहरी खाई में भी फेंका; परंतु भक्‍त प्रल्‍हाद को कुछ भी नहीं हुआ । अपने पिता द्वारा इतने अत्‍याचार किए जाते समय भी वह अखंडरूप से ‘नारायण, नारायण’ जाप कर रहा था । ईश्‍वर का निरंतर नामस्‍मरण करने से ईश्‍वर ने ही अनेक कठिन प्रसंगों में उसकी रक्षा की । भक्‍त प्रल्‍हाद का किसी भी उपाय से नाश न होता हुआ देखकर एक दिन हिरण्‍यकशिपू ने उससे पूछा, ‘‘तू जिस ईश्‍वर का नाम लेता है, वह ईश्‍वर है कहां ? क्‍या वह इस खंबे में है ?’, ऐसा पूछकर उन्‍होंने क्रोध से उस खंबे को लात मार दी । तब वह खंबा टूटकर उसके २ टुकडे हुए और उससे नारायण अर्थात श्री विष्‍णुजी नृसिंहजी के रूप में प्रकट हुए । श्री नृसिंहजी ने अपने भक्‍त के साथ अन्‍याय करनेवाले हिरण्‍यकश्‍यपू का वध कर अपने भक्‍त की रक्षा की ।

इस कथा से हमने क्‍या सिखा ? यदि हम ईश्‍वर के भक्‍त बन गए, तो वे प्रत्‍येक संकट में हमारी रक्षा करते हैं । तो हमें ईश्‍वर का भक्‍त होने के लिए क्‍या करना होगा ?, तो ईश्‍वर का नामजप करना होगा । तो मित्रो, क्‍या हम सभी आज से ही नामस्‍मरण करेंगे ना ?

अब हम सभी के मन में यह प्रश्‍न उठा ना कि मैं कौनसा नामजप करूं ? सभी को ऐसा लगा ना कि मैं कौनसे देवी देवता का नाम लूं ?

हमें अपनी कुलदेवता का नामजप करना चाहिए । छत्रपति शिवाजी महाराज भी निरंतर ‘जगदंब, जगदंब’, ऐसा उनकी कुलदेवता का नामस्‍मरण करते थे । इसके साथ ही हम सभी छात्र हैं; इसलिए हम विद्या के देवता श्री गणेशजी का ‘श्री गणेशाय नम: ।’ नामजप भी करेंगे ।

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं