Breaking News

मेरी अरदास सुन ले मेरे मन की बात सुन ले


मेरी अरदास सुन ले मेरे मन की बात सुन ले
क्यों चुप है तू बाबा मैं हु दास सुन ले
मेरी अरदास सुन ले मेरे मन की बात सुन ले……

कब तक सुनोगे तुम मेरे हाल को तुम देखो
करता रहू गा सवाल हर सवाल को तुम देखो
मेरे कदम में कांटे है मेरे श्याम तू चुन ले
मेरी अरदास सुन ले मेरे मन की बात सुन ले….

सपने देखे थे हजार पर आई न कभी बहार
दर दर भगतका हु मैं सुनी न किसी ने पुकार
उजड़ा ये जीवन है मेरे श्याम तू भुन ले
मेरी अरदास सुन ले मेरे मन की बात सुन ले….

स्वर्ण की वाणी अब जप्ती है नाम तेरा
राजू केहता है श्याम करता हर काम मेरा
इस दास को तू अपने रंग में श्याम रंग ले
मेरी अरदास सुन ले मेरे मन की बात सुन ले……..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....