बहुत पुरानी बात है। एक राजा था। वह बात-बात में फांसी की सजा का हुक्म दिया करता था। इस कारण लोग काफी परेशान थे और उस राजा के नाम से ही भयभीत रहा करते थे।
लेकिन उस राजा की एक खूबी भी थी, और वह यह कि मरने वाले की हर अंतिम ख्वाहिश को जरूर पूरा करता था।
एक बार की बात है, उसके मंत्री से कुछ गलती हो गई। राजा ने उसे भी फांसी पर लटकाने का हुक्म दे दिया। मंत्री के घरवालो को जब यह बात पता चली तो उनके घर मातम छा गया। फांसी का दिन नजदीक आ गया।
फांसी वाले दिन राजा ने मंत्री से उसकी अंतिम ख्वाहिश पूछी तब मंत्री बोला, ‘महाराज एक वर्ष के लिए आप अपना घोड़ा मुझे दे दीजिए।’ राजा बहुत गुस्सा हुआ।
वह बोला, ‘तुमको तो अभी फांसी पर लटकाना है और तुम हो कि एक वर्ष के लिए मेरा घोड़ा मांग रहे हो।’
तब मंत्री बोला, ‘मेरे पास एक ऐसी गुप्त कला है जिसके सहारे में घोड़े को उड़ने वाला घोड़ा बना सकता हूं, लेकिन यदि मैं मर गया तो ये गुप्त कला भी मेरे साथ चली जाएगी।’ राजा ने सोचा, ‘चलो एक वर्ष की ही तो बात है।
अगर मेरा घोड़ा सचमुच उड़ने लगा तो मुझे काफी प्रसिद्धी मिलेगी, लेकिन घोड़ा नहीं उड़ा तो एक वर्ष बाद तुम्हारी यह सजा बरकरार रहेगी।’
जब मंत्री घर पहुंचा तो उसके परिजन उसे जिंदा देख बहुत खुश हुए। मंत्री के पत्नी ने पूछा यह सब कैसे हुआ? पूरा घटनाक्रम जानने के बाद उसने सवाल किया कि लेकिन एक वर्ष बाद क्या होगा।
तो मंत्री बोला, ‘एक वर्ष किसने देखा है। हो सकता है राजा युद्ध में लड़ते हुए मारा जाए। हो सकता है घोड़ा ही मर जाए। हो सकता है राजा ही अपना राज-पाट किसी अन्य राजा से हार जाए। इसलिए जो आज है, उसे जियो। जीने की कला का सबसे बड़ा रहस्य यही है।’
Hindi to English
It’s a very old matter. There was a king He used to command hanging in talk. For this reason people were very upset and used to fear only because of that king’s name.
But there was also a virtue of that king, and that he would surely fulfill every last aspiration of the deceased.
Once upon a time, his minister made some mistake. The king also ordered him to be hanged. When the family members of the minister came to know of this, their house washed away. The hanging day came nearer
On the day of the execution, the king asked his minister for his last ambition, then the minister said, ‘Maharaj, give me your horse for a year.’ The king was very angry
He said, ‘You just hang on hanging and you are asking for my horse for a year.’
Then the minister said, ‘I have a secret art that can make a horse flying horse, but if I die then this secret art will go along with me.’ The king thought, ‘Let’s be a year old.
If my horse really starts flying then I will get great fame, but if the horse does not blow, then your punishment will be retained one year later. ‘
When the minister reached the house, his family was very happy to see him alive.