एक आदमी ने बहोत ही सुंदर लड़की से ब्याह किया।
वो उसे बहोत प्यार करता था। अचानक उस लड़की को
चर्मरोग हो गया कारण वश उसकी सुंदरता कुरूपता में
परिवर्तित होने लगी। अचानक एक दिन सफर में
दुर्घटना से उस व्यक्ति के आँखों की रौशनी चली गई।
दोनों पति-पत्नी की जिंदगी तकलीफों के बावजूद भी एक
दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक चल रही थी।
दिन ब दिन पत्नी अपनी सुंदरता खो रही थी पर पति के
देख न पाने के कारण उनके प्यार में कोई कमी नही आ
रही थी ।
दोनों का दाम्पत्य जीवन बड़े प्यार से चल रहा था।
रोग के बढ़ते रहने के कारण पत्नी की मृत्यु हो गई।
पति को बहोत दुःख हुआ और उसने उसकी यादों के साथ
जुड़ा होने के कारण उस शहर को छोड़ देने का विचार
किया।
उसके एक मित्र ने कहा अब तुम पत्नी के बिना सहारे
अंजान जगह अकेले कैसे चल फिर पाओगे ?
उसने कहा मैं अँधा होने का नाटक कर रहा था,क्यों की
अगर मेरी पत्नी को ये पता चल जाता की मैं देख
सकता हूँ तो उसे अपने रोग से ज्यादा कुरूपता पर दुःख
होता और में उसे इतना प्यार करता था,की किसी भी
हालत में उसे दुखी नही देख सकता था।
वो एक बहोत ही अच्छि पत्नी थी और मैं उसे हमेशा
खुश देखना चाहता था।
सिख:
कभी कभी हमारे लिए भी अच्छा है कि हम कुछ मामलों
में अंधे बने रहें, वही हमारी ख़ुशी का सबसे बड़ा कारण
होगा।
बहोत वार दांत जीभ को काट लेते हैं फिर भी मुंह में एक
साथ रहते हैं, यही माफ़ कर देने का सबसे बड़ा उदाहरण
है।
मानवीय रिस्ते बिना एक दूसरे के हमेशा अधूरे हैं
,इसलिए हमेशा जुड़े रहें।
Translate Into Hindi to English
A man married a very beautiful girl.
She loved him very much. Suddenly that girl
The skin disease caused due to its beauty in the ugliness
Started to change Suddenly one day trip
The accident of the person’s eyes went away due to the accident.
Despite the life problems of both husband and wife, one
Was walking affectionately with the other.
Wife was losing her beauty day by day but husband’s
There is no shortage of love because of not seeing them
Was there.
The couple’s life was running with great affection.
Due to the rising of the disease, the wife died.
Husband was very sad and with his memories
The idea of leaving the city due to being connected
Done
One of his friends said, now you support without a wife
How to move anjaan alone alone?
He said I was pretending to be blind, why
If my wife knew that I would see
I am so sorry for more misery than my disease.
Would have loved him so much, any of
He could not see him unhappy in the condition.
She was a very good wife and I always got her
Wanted to see happy
Sikh:
Sometimes it’s also good for us that we
Remain blind in that, the greatest reason for our happiness
Will happen.
Blunt-tooth teeth cut off tongue but one in the mouth
The best example of being forgiven is to live with
is.
Human Ries is always incomplete without each other
, So always stay connected