Breaking News

Antim shano me kanha radha ke sath aana

अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना,
तन छोड़ ने से पहले दर्शन मुझे दिखाना,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना||

नैनो में हो छवि तेरी होठो पे नाम तेरा,
कानो में गूंजे मुरली आये जब अंत मेरा,
उस वक़्त मेरे मन से विषयो को तू हटाना,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना||

जब आत्मा का पंक्षी पिंजरे में फड़फड़ाये,
परमात्मा मिलन की चाहत में झटपटाये,
मेरी चित को माया मोह की फंदे से तू छुड़ा लो.
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना||

गीता की श्लोक सुन कर प्राणो का विसर्जन हो,
तुलसी की पतियों से अंतिम घडी सुगम हो,
मिले मुक्ति मुझको मोहन तू गंगा जल पिलाना,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना||

मुझे बाँधने को माधव यमराज न पधारे,
मेरे प्राण तुजमे रमके गो लोक को सिधारे,
मेरे पार धीव तन को अग्नि तुम ही दिखाना,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना||

तूने ही इस मनुज को जीवन की दी है शिक्षा,
तेरी गोद में मरण हो अंतिम यही है ईशा,
देखु गी रास्ता मैं मुझको न भूल जाना,
अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना||

Translate into English

 

 

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....