Breaking News

रहना तू युही मेरे साथ में

नैना मिले हैं तुमसे जब से
मैं तो जोगन तेरी हो गयी
कान्हा तू हैं मुझको भाया
दिल धड़कन में तू ही समाया
तेरी प्रीत में ऐसे खो गयी
तेरी आदा तो सबसे जुदा हैं|

दिल पे तेरा नाम लिखा हैं
अब तो मेरी जिंदगी हैं तेरे हाथ में
ओह्ह मेरे श्याम सुनले ओह्ह मेरे घनश्याम
रहना तू युही मेरे साथ में
तू ही हैं धड़कन में आँखों में तू
बसता हैं तू अब तो मेरी सांस में
ओह्ह मेरे श्याम…….

ये बहरे ये नज़ारे कुछ नहीं हैं बिन तुम्हारे
तेरे बिन ये लगते फीके तू बतादे मैं क्या करू
कोई वीरा अब नहीं हैं इस जहा में कुछ सहारा
मांझी तू ही श्याम मेरा
तू ही बता दे मैं क्या करू|

मेरे दिल की तुझको पता हैं
जानती ये दुनिया क्या हैं
काम तू ही आया तनहा रात में
ओह्ह मेरे श्याम सुनले ओह्ह मेरे धनश्याम
रहना तू युही मेरे साथ में
तू ही हैं धड़कन में आँखों में तू
बसता हैं तू अब तो मेरी सांस में
ओह्ह मेरे श्याम …..

मैं दिवानी ये न जानी
मैंने लोगो कि ना मानी
ये देते मुझको ताने
मुझको परवाह ही नहीं|

मैंने अपना तुमको माना
साथ तेरा ये पहचाना
नजरो को अब जचता
कोई दूसरा ही नहीं
मेरे दिल की ये सदा हैं
हो सकता तू न जुदा हैं
इतनी हैं सच्चाई मेरी बात में
ओह्ह मेरे श्याम सुनले ओह्ह मेरे धनश्याम
रहना तू युही मेरे साथ में
तू ही हैं धड़कन में आँखों में तू
बसता हैं तू अब तो मेरी सांस में
ओह्ह मेरे श्याम …..

तेरे दर के बनके दासी
पूजा करती हु तुम्हारी
तेरे चरणों को छोड़कर मैं जाउंगी नाही
दुनिया रूठे रिश्ते टूटे
मुझको लगते झूटे
नाम तेरा मैं कान्हा मैं बिसराऊंगी नहीं
रंग तेरा मुझपे चढ़ा हैं
अपनी हद से आगे बड़ा हैं
कुछ नहीं हैं मुरली वाले मेरे हाथ में
ओह्ह मेरे श्याम सुनले ओह्ह मेरे धनश्याम
रहना तू युही मेरे साथ में
तू ही हैं धड़कन में आँखों में तू
बसता हैं तू अब तो मेरी सांस में
ओह्ह मेरे श्याम …..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....