Breaking News

हो कान्हा हो पालनहारे हो

तारन हारे हो तुम पालनहारे हो,
हम जैसो के मोहन तुम ही सहारे हो
हो कान्हा हो पालनहारे हो…..

ऐसा ही क्यों हम को हर पल होता है एहसास
दूर नही हो आप हमारे रेहते हर पल पास
सच एक बस के तुम हमारे हो
हो कान्हा हो पालनहारे हो…..

लुट गए हम तो प्रीत में तेरी ऐसे प्यारे प्रीतम
नाम तुम्हारे लिख डाला है अपना सारा जीवन
जीवन है तुम्हारा तुम रखवाले हो
हो कान्हा हो पालनहारे हो…..

प्रेम के धागों से बांधा है तुम संग हम ने खुद को
जुदा अगर करना चाहो कैसे करोगे हम को
प्राणों से भी ज्यदा हम को तुम प्यारे हो
हो कान्हा हो पालनहारे हो………..

तारन हारे हो तुम पालनहारे हो,
हम जैसो के मोहन तुम ही सहारे हो
हो कान्हा हो पालनहारे हो………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....