Breaking News

चाहे राम कहो या श्याम कहो


चाहे राम कहो या श्याम कहो
दोनों का एक ही मतलब है,

श्रीराम के साथ मे सीता थी,
श्रीकृष्ण साथ मे राधा थी,
चाहे………………

श्रीराम के हाथ मे धनुष बाण,
श्रीकृष्ण के हाथ मुरलिया  थी,
चाहे………

श्रीराम ने रावण मारा था,
श्री कृष्णा ने कंस संहारा था,
चाहे…………….

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ……

तुम राम रूप में आना,
तुम राम रूप में आना
सीता साथ लेके,
धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना …….

तुम श्याम रूप में आना,
तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके,
मुरली हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ……

तुम शिव के रूप में आना,
तुम शिव के रूप में आना,
गौरा साथ लेके,
डमरू हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ……

तुम विष्णु रूप में आना,
तुम विष्णु रूप में आना,
लक्ष्मी साथ लेके,
चक्र हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ……

तुम गणपति रूप में आना,
तुम गणपति रूप में आना
राधा साथ लेके,
सीता साथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ….

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....