Breaking News

सारी दई मोपे पर रंग की गगर

सारी डाल दई मोपे रंग की गगर
मैं तो धोखे से देखन लागी उधर
सारी डाल गई मोपे रंग की गगर
मैं तो धोखे से देखन लागी उधर

अबीर गुलाल मलो मुख रोली २
मलो मुख ऊपर मलो मुख ऊपर
अब सुझत नाही आली मोको डगर
मैं तो धोखे से देखन लगी उधर
सारी डाल दई मोपे रंग की गगर|

भरि भरि रंग नयन पिचकारी 2
नयन पिचकारी नयन पिचकारी
कभी मरे उधर कभी मरे इधर
मैं तो धोखे से देखन लगी उधर
सारी डाल दई मोपे रंग की गगर|

हंस मुस्काय अधर अधर बोले 2
अधर अधर बोले अधर अधर बोले
अब रार करो ना मोसे ढीठ लंगर
मैं तो धोखे से देखन लगी उधर
सारी डाल दई रंग की गगर
बिना होली खेले मैं जाने नहीं दूंगी
मैं जाने नहीं दूंगी मैं जाने नहीं दूंगी
अब हो गई होली गोरी जाओ अपने घर
मैं तो धोखे से देखन लागी उधर
सारी डार दई मोपे पर रंग की गगर
मैं तो धोखे से देखने लागी उधर|


तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
मज़े में मेरी कट रही ज़िन्दगी है
तेरा साथ है तो …………
मेरे सर पे हर पल मोरछड़ी है
मज़े में मेरी कट रही ज़िन्दगी है
तेरा साथ है तो …………

मैंने पुकारा या ना पुकारा
तूने दिया है मुझे हर पल सहारा
पग डगमगाए मेरे जो कहीं हैं
थामा मुझे तेरे हाथों ने ही है
तेरा साथ है तो …………

तेरी कृपा हो तेरी मेहर हो
शिप्रा पे तेरी सीढ़ी नज़र हो
मुझको ज़माने की परवाह नहीं है
तू जो करे बस वही तो सही है
मज़े में मेरी कट रही ज़िन्दगी है
तेरा साथ है तो …………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....