Breaking News

जय दीन दयाला मदन गोपाला बृंदा बिपिन बिहारी


जय दीन दयाला,मदन गोपाला,बृंदा बिपिन बिहारी

जय दीन दयाला, मदन गोपाला,
बृंदा बिपिन बिहारी ।
रास बिहारी, मुनि मनहारी,
बृजनंदन बनवारी ।।

नयन विशाला, रूप रसाला,
राधे कृष्ण मुरारी।
कलिमल हारी, मुरलीधारी,
श्री बाँके कृष्ण बिहारी ।।

कंस निकंदन, मुनि मनरंजन,
पारब्रह्म अविनाशी ।
भव भय भंजन, देवकी नन्दन,
श्री राधे ह्रदय निवासी ।।

जय जगदीश्वर, जय परमेश्वर,
माधव मदन मुरारी।
जय कृपा सिंधु, करुणा निधान,
चक्र सुदर्शन धारी ।।

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
श्री कृष्ण: शरणम् मम्………

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...