नैनो से मारे देखो टोना हो मेरो श्याम सलोना
हो जी हो श्याम सलोना हा जी यशोदा नंदना
नैनो से मारे देखो टोना हो मेरो श्याम सलोना
नन्द जी के राज दुलारे यशोदा मैया के प्यारे
राधा रानी को मन मोहना मेरो श्याम सलोना
अखियाँ है कारी कारी मीठी मुस्कान है न्यारी
मोटे नैनो में है जादू टोना मेरो श्याम सलोना
बंसी को है बजियइया गीता को है गवईया
गोरव के नैनो में बसों न मेरो श्याम सलोना…………..
मेरे श्याम आज तुझको जी भर के देखना है…-4
जी भर के देखना है,
पलकों में तुझको अपनी, बंद कर के देखना है,
मेरे श्याम आज तुझकों जी भर के देखना है…..
एक बार देखने से होता नहीं गुजारा,
होती है फिर तमन्ना देखूं तुझे दोबारा,
तुझे फिर तेरी गली से, गुजर के देखना है,
मेरे श्याम आज तुझकों जी भर के देखना है…..
जिस चाँद से मुखड़े पे मरती थी राधा रानी,
जिसे देखते ही मीरा तेरी हो गई दीवानी,
उस चाँद से मुखड़े पे, मुझे मर के देखना है,
मेरे श्याम आज तुझकों जी भर के देखना है…..
इस दिल के आईने में तस्वीर तेरी रख के,
देखेंगे आज अपनी तक़दीर को परख के,
तेरे मन में मेरे प्यारे, अब उतर के देखना है,
मेरे श्याम आज तुझकों जी भर के देखना है,
पलकों में तुझको अपनी, बंद कर के देखना है,
मेरे श्याम आज तुझकों जी भर के देखना है…..