Breaking News

नैनो से नैना मिलाये चुपके से चित को चुराए


नैनो से नैना मिलाये चुपके से चित को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाये चुपके से चित को चुराए,

यमुना के तीरे तीरे मुरली भजाये धीरे,
नन्द का दुलारा सखी टेडी टांग वारो री,
खड़ा मंद मंद मुस्काये चुप के से चित को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाये चुपके से चित को चुराए,

नैन है नशीले तोहे तिर्शी कटारी है,
मोर मुक्त शीश गुंगलारे बाल री,
पीला पटका फेहराये चुप के से चित को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाये चुपके से चित को चुराए,

संवारा सलोना रूप प्रस का है सागर वरनन करते करते रसना भी हारे
कर कर के इशारे बुलाये चुप के से चित को चुराए,
बिहारी मेरा छैल छबीला बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाये चुपके से चित को चुराए,

अमर बिहारी मेरो अटल सुहाग री कैसे सरहाना करू गोपाली के भाग की,
सब को पागल कर जाए चुप के से चित को चुराए ,
बिहारी मेरा छैल छबीला बिहारी मेरा रंग रंगीला,
नैनो से नैना मिलाये चुपके से चित को चुराए,,,,,,,,,,,

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....