Breaking News

भोली भाली राधा रानी


भोली भाली राधा रानी
नटखट है धन श्याम
नटवारी नटनगर किस
लीला से महके ब्रिज धाम

गोकुल की गलियाँ में
निस्दिन गुंजे आओतो यामो
कान्हा की मुरली की सुंदरी
मधुर मनोहर ताल

भोलो जय कन्हैया लाल की
अरे ………

भोली भाली राधे को
सताए रे मुरारी
अरे ….
भोली भाली राधे को
सताए रे मुरारी
पहले सताए फिर
मनाए रे मुरारी

करे छेड़खानी और
चिड़ाये रे मुरारी
करे छेड़खानी और
चिड़ाये रे मुरारी

अपने ही… अरे….
अपने ही मन की
लगाये रे मुरारी
भोली भाली राधे को
सताए रे मुरारी…..

माने नहीं कान्हा
करे निथ बरजोरिक
कैसे मैं संभालून
ये चुनार कोरी कोरी

माने नहीं कान्हा
करे निथ बरजोरि
कैसे मैं संभालू
ये चुनर कोरी कोरी

चले नहीं जोर
चितचोर पे किसी का
अब थोड़ी नहीं जाए
सखी प्रीत की डोरी
भोली भाली….. अरे….
भोली भाली राधे को
सताए रे मुरारी
भोली भाली राधे को
सताए रे मुरारी……

म्हरे कभी कंकड़
वो फोडे रे गगरैया
कभी पनघट पे
वो रोके रे डगरिया
म्हरे कभी कंकड़
वो फोडे रे गगरैया
कभी पनघाट पे
वो रोके रे डगरिया
लेके ग्वाल बाल सारे
संग नंदलाल देखो
गोपियों को छेड़े
मुस्काये रे मुरारी
भोली भाली….. अरे….
भोली भाली राधे को
सताए रे मुरारी
पहले सताए फिर
मनाए रे मुरारी
करे छेड़खानी और
चिड़ाये रे मुरारी
करे छेड़खानी और
चिड़ाये रे मुरारी
अपने ही… अरे….
अपने ही मन की
लगाये रे मुरारी
भोली भाली राधे को
सताए रे मुरारी……

भोली भाली राधे को
सताए रे मुरारी

राधा राधा राधा राधा
कृष्ण कृष्ण कृष्ण

राधा राधा राधा राधा
कृष्ण कृष्ण कृष्ण

राधा राधा राधा राधा
कृष्ण कृष्ण कृष्ण

राधा राधा राधा राधा
कृष्ण कृष्ण कृष्ण

राधा राधा राधा राधा
कृष्ण कृष्ण कृष्ण

राधा राधा राधा राधा
कृष्ण कृष्ण कृष्ण,,,,,,,,

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....