Breaking News

तेरी कृपा से सांवरे घर बार चल रहा है


तेरी कृपा से सांवरे घर बार चल रहा है
खुशी खुशी हसते हसते जीवन निकल रहा है

हर पल तेरा गुण गाते तेरे नाम की ज्योत जलाते
कोई काम गलत ना करते इज्जत की रोटी खाते
तेरे नाम वाला पौधा, श्याम नाम वाला पौधा अब तो फल रहा है

तुमने अपने लायक समझा सफल हुआ जीवन मेरा
सेवा में ही लगे रहे बस अब तो ये तन मन मेरा
मन मंदिर में तेरे नाम का मन मंदिर में श्याम नाम का दीपक जल रहा है

तेरे एहसानो की कीमत कभी चूका ना पाएंगे
तेरे आशीर्वाद से अपनी झोली भरते जायेंगे
तेरे सहारे इस बगिया का, तेरे सहारे इस बगिया का गुलशन खिल रहा है………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....