Breaking News

गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल


बांटो रे बधाई बजाओ रे थाल
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल

नन्द बाबा हीरे मोती बाँट रहे है खुशियों से ग्वाल बाल नाच रहे है
देते है दुआई सब जियो सो सो साल
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल

पाप जब धरती पे बड़ता है पालने में कान्हा उतर ता है,
आया बन कर के वो कंस का काल
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल

देवता भी दर्शन को आये है
देख के लीला हरषाए है
सोरव मधुकर सब हो गए निहाल
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....