Breaking News

कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो


कॄपा दृष्टि भगवन दिखानी पड़ेगी,
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो,
विरह वेदना में कोई जल न जाये,
विरह अग्नि दिल से बुझा कर तो देखो,

झलक दिल में जबसे दिखाए हो कान्हा,
मुश्किल हुआ तबसे जीवन बिताना
कभी मूर्ति दिल से हटाकर तो देखो,
कभी दिल में……….

बहुत हो चुका अब करो न किनारा,
हमें सिर्फ भगवन तेरा सहारा ।
अब पार नइया लगाकर तो देखो,
कभी दिल में………..

बड़ी मुद्दतों से जगत में है आये ,
बिना दरश जीवन व्यथा ही गंवाए
तो गौतम की बिगड़ी बनाके तो देखो,
कभी दिल में………

कॄपा दृष्टि भगवन दिखानी पड़ेगी,
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो
विरह वेदना में कोई जल न जाये,
विरह अग्नि दिल से बुझा कर तो देखो…………….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...