Breaking News

जब तक साँसें चलेंगी


जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम,
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम……

मेरी साँसों में तू है बसा,
तेरे दर्शन का मुझको नशा,
मेरे मन की ऐसी लगन,
तेरे भजनो में रहूं मगन,
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम…….

तुझसे पायी है हर एक ख़ुशी,
वरना रहता ये प्रेमी दुखी,
जबसे पाया तेरा साथ है,
मिल गई हर ये सौगात है,
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम……

अब ना कोई है चिंता फिकर,
संग तू चलता है हर एक डगर,
दर्शन मिले जो अवि को है श्याम
तू ही कन्हैया तू मेरा राम
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम…….

Translate into English


Till breath lasts,
Khatu will come Shyam,
A moment without you,
I will not rest,
Till breaths last,
Khatu will come Shyam.. ….

You are in my breath,
I am intoxicated by your philosophy,
Such passion of my mind,
I will rejoice in your hymns,
As long as the breath lasts,
I will come to Khatu Shyam……

I have got every happiness from you,
Otherwise this lover remains sad,
Ever since the found is with you,
I have got every gift,
As long as the breath lasts,
Khatu I will come Shyam……

Now there is no one to worry about,
You walk with every step,
Get the vision that Avi has for Shyam
Tu hi Kanhaiya tu my Ram
Till the breath lasts,
Khatu will come Shyam,
A moment without you,
I do not rest…….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....