दरबार तेरा आया,
तब मुझे समझ आया,
कुछ भी नहीं दुनिया में,
सब कुछ हैं यहाँ माया,
मेरी तक़दीर संवर जाने दो,
मुझे खाटू में ही बस जाने दो -2
दरबार तेरा आया,
तब मुझे समझ आया।
सोचता हूँ कि बहाना कर दूँ,
दोस्तों को मैं रवाना कर दूँ,
तेरे दामन छिप के रह जाऊं,
मैं किसी को भी नज़र ना आऊं,
ज़िन्दगी भर तो यूँ ही भटका हूँ…-2
अपनी शरण में ही रहने दो,
मेरी तक़दीर संवर जाने दो,
मुझे खाटू में ही बस जाने दो…..
कभी तो आप इधर आओगे,
कभी तो मुझे नज़र आओगे,
मेरी नज़रों से बच ना पाओगे,
बिन मिले मुझसे रह ना पाओगे,
मैं सुदामा तो नहीं हूँ कान्हाँ…-2
अपने दास बन के रहने दो,
मेरी तक़दीर संवर जाने दो,
मुझे खाटू में ही बस जाने दो….
तेरे बिन अब तो रह ना पाऊंगा,
ना मिला तू तो मर ही जाऊँगा,
नटवर तू बड़ा दयालु है,
सुना है तू बड़ा कृपालु है,
मुझे पागल कहते हैं सब तो..-2
मुझे पागल ही बनके रहने दो,
मेरी तक़दीर संवर जाने दो,
मुझे खाटू में ही बस जाने दो,
दरबार तेरा आया,
तब मुझे समझ आया………….
Tranlate in English
Your court came,
Then I understood,
Nothing in the world,
Everything is here Maya,
Let my luck go,
eat me Let me just go -2
Your court came,
then I understood.
I think I should make excuses,
I should send friends,
I should hide behind you,
I can’t be seen by anyone,
I have wandered all my life Am…-2
Let me stay in your shelter,
Let my fate be saved,
Let me settle in Khatu…..
Sometimes you will come here,
Sometimes you will see me,
You will not be able to escape from my eyes,
You will not be able to live without me,
I am not Sudama, Kanha… -2
Let me be your slave,
Let my fate be blessed,
Let me settle in Khatu….
I will not be able to live without you now,
If you do not get it, you will die,
Natwar you are very kind,
I have heard that you are very kind,
all call me crazy ..-2
Let me be a madman,
Let my fate be blessed,
Let me settle in Khatu,
Your court came,
then I understood.. …………