सुनो श्याम सुन्दर तेरी कृपा है,
जो भी माँगा तुमने दिया है..-2
मैं दुखियारी दर तेरे आई,
तूने तो बाबा मेरी किस्मत सँवारी,
दुनिया में तेरे जैसा दानी नहीं है,
जो भी माँगा तुमने दिया है,
जो भी माँगा बाबा तुमने दिया है,
सुनो श्याम सुन्दर तेरी कृपा है….
हार चुकी थी मैं तो इस संसार से,
आवाज़ आई एक धीमी सी कान में,
बोले मेरे मोहन हारना नहीं है,
हारे का सहारा बाबा श्याम यही है,
जो भी माँगा बाबा तुमने दिया है….
अगर तूने हिम्मत मुझे दी ना होती,
ना जाने कहाँ बाबा भटक रही होती,
एहसान तुमने बाबा पूनम पे किया है,
जो भी माँगा तुमने दिया है,
जो भी माँगा बाबा तुमने दिया है,
सुनो श्याम सुन्दर तेरी कृपा है,
जो भी माँगा तुमने दिया है…………..
Translate in English
Listen Shyam Sundar is your grace,
whatever you asked for..-2
I have come to you from sorrowful rate,
You have given my fortune to Baba,
There is no charity like you in the world,
whatever you asked for,
Whatever you asked, Baba you have given ,
Listen Shyam Sundar is your grace….
I was lost from this world,
A voice came in a low ear,
Say my Mohan, do not give up,
Baba Shyam is the support of the loser,
whatever asked for Baba you have given….
If you had not given me courage,
Don’t know where Baba would have been wandering,
A favor you have done to Baba Poonam,
Whatever you asked for,
Whatever you asked Baba You have given,
Listen Shyam Sundar is your grace,
whatever you asked for……………..