Breaking News

बाबा ऐसी कृपा हो


बाबा ऐसी कृपा हो,
मेरा जीवन सफल हो,
तेरे चरणों में बीते,
दिन ये और रात,
बनकर सेवक मैं तेरा,
करूँ निसदिन में सेवा,
मेरे सर पर,
सदा हो तेरा हाथ,
ओ श्याम, मेरे श्याम।

धूल तेरे चौखट की लेकर,
माथे तिलक लगाऊँ -2
असुवन की धारा से बाबा,
तेरे चरण पखारूँ,
रहूं मैं तेरा होके,
सारा सुध बुध मैं खोके,
नाम तेरा पुकारूँ मेरे श्याम,
बनकर सेवक मैं तेरा,
करूँ निसदिन मैं सेवा,
मेरे सर पर,
सदा हो तेरा हाथ,
ओ श्याम, मेरे श्याम।

मनमोहन मेरा श्याम सलौना,
निसदिन तुझको निहारूं -2
तेरी दया से ओ साँवरिया,
ऐसी कृपा मैं पाऊँ,
रहे जब तक ये प्राण,
करूँ तेरा ही ध्यान,
तेरी सेवा में बीते दिन रात,
बनकर सेवक मैं तेरा,
करूँ निसदिन मैं सेवा,
मेरे सर पर,
सदा हो तेरा हाथ,
ओ श्याम, मेरे श्याम।

भाव भजन ही पास हैं मेरे,
साथ जो मैं हूँ लाया -2
संजीव पुष्पों की वर्षा कर,
तुमको रिझाने आया,
नाचूं तेरे भवन,
होक तुझमे मगन,
सारा जीवन बीता दूँ तेरे नाम,
बनकर सेवक मैं तेरा,
करूँ निसदिन मैं सेवा,
मेरे सर पर,
सदा हो तेरा हाथ,
ओ श्याम, मेरे श्याम।

बाबा ऐसी कृपा हो,
मेरा जीवन सफल हो,
तेरे चरणों में बीते,
ये दिन और रात,
बनकर सेवक मैं तेरा,
करूँ निसदिन मैं सेवा,
मेरे सर पर,
सदा हो तेरा हाथ,
ओ श्याम, मेरे श्याम……….

Translate in English


Baba such a grace,
May my life be successful,
Spend at your feet,
Day and night,
I serve you as a servant,
Nice day ,
On my head,
Always be your hand,
O Shyam, my Shyam.

Take the dust of your door frame,
I should apply tilak on my forehead -2
Baba,
Baba, from the stream of Asuwan,
May I be yours,
Love all my mind,
Call your name my Shyam,
I will serve you as a servant,
someday I will serve,
On my head,
Always be your hand,
O Shyam, my Shyam.< /p>

Manmohan Mera Shyam Saluna,
Nishday I adore you -2
O Saawariya from your mercy,
I can get such grace,
As long as this life,
I meditate on you,
Last day and night in your service,
As a servant,
I will serve you,
On my head,
Always be your hand,
O shyam, my shyam.

Bhav Bhajan is near me,
I brought what I am with -2
Sanjeev showered flowers,
came to woo you,
dance your house,
Hoke rejoice in you,
I should spend my whole life in your name,
Being a servant,
I will serve you,
On my head,
Always be your hand,
O shyam, my shyam.

Baba be such a grace,
May my life be successful,
Spend at your feet,
These days and nights,
As a servant, I will serve you,
everyday I will serve,
On my head,
Always be your hand,
O shyam, my shyam………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....