Breaking News

खुल गया मंदिर खाटू धाम का


खुल गया खुल गया खुल गया,
मंदिर खाटू धाम का
बाबा के दर जाएंगे,
कुछ दिल की बतलायेंगे -2
ये सोच के झूमे नांचे,
हर दीवाना श्याम का
खुल गया, खुल गया, खुल गया,
मंदिर खाटू धाम का।

जबसे रूठा है श्याम मेरा,
बनता ही नहीं कोई काम मेरा,
मंदिर के पट बंद कर डाले,
कैसे पहुंचे पैग़ाम मेरा,
क्या क्या दिल में नहीं आया,
कैसे ये वक़्त बिताया,
श्याम के दर्शन बिन,
ये जीवन है किस काम का,
खुल गया, खुल गया, खुल गया,
मंदिर खाटू धाम का।

जीव भरम में डौल रहा,
खुद को खुद से था तोल रहा,
रची प्रभु ने ये लीला,
अब हाथ जोड़ कर बोल रहा,
ना और प्रभु तरसाओ,
प्रेमी को गले लगाओ
दर्शन का हक़ दे दो,
मुझको मेरे नाम का,
खुल गया, खुल गया, खुल गया,
मंदिर खाटू धाम का।

मैंने तो सोच लिया है,
अब ना छोडूंगा ये द्वार कभी,
ऐसी ना कोई गलती हो,
जिससे रूठे सरकार कभी,
अब और कहीं ना जाना,
चरणों में मिले ठिकाना,
मीतू है दीवाना खाटू वाले श्याम का
खुल गया, खुल गया, खुल गया,
मंदिर खाटू धाम का।

बाबा के दर जाएंगे,
कुछ दिल की बतलायेंगे -2
ये सोच के झूमे नांचे,
हर दीवाना श्याम का
खुल गया, खुल गया, खुल गया,
मंदिर खाटू धाम का……………

Translate in English


Khula Gaya Khula Gaya Khula,
Temple Khatu Dham’s
Baba’s door will go,
Some heart will tell -2
Yeh thinking ke jhumne dance,
Every Deewana Shyam’s
opened, opened, opened,
Temple of Khatu Dham.

Since Shyam is angry,
No work is done for me,
Close the doors of the temple,
How to reach my message,
What did not come in my heart,
How this time was spent,
Shyaam’s Darshan without,
What is this life for,
opened, opened, opened,
Temple of Khatu Dham.

Jiva was brimming with pride,
weighing himself,
The Lord created this leela,
Now speaking with folded hands,
No and yearn for the Lord,
Hug the lover
Give the right to darshan,
to me my name,
opened, opened, opened,
Temple of Khatu Dham.

I have thought,
I will never leave this door now,
There should be no such mistake,
that the government will never be angry,
do not go anywhere else,
in the feet The meeting place,
Meetu is crazy about Khatu Wale Shyam
opened, opened, opened,
Temple of Khatu Dham.

will go to Baba’s door,
Some heart will tell -2
He dances with the swings of thinking,
Every crazy shyam’s
opened, opened, opened,
temple khatu Dham ka……………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....