Breaking News

हारे के तुम ही सहारे हो


हारे के तुम ही सहारे हो ..मेरे श्याम
हारे के तुम ही सहारे हो
खाटू गया मैं तब मैंने जाना, तुम ही हमारे हो
हारे के तुम ही सहारे हो……………

तेरे सिवा मेरे बाबा मेरा कोई नहीं है
क्सिको सुनाऊँ हाल मैं कोई सुनता नहीं है
ओ मेरे शीश के दानी महिमा जबसे है जानी
आया तेरी शरण कर दो कृपा धनवानी
अब मेरी नाव के तुम रखवाले हो
हारे के तुम ही सहारे हो………..

इस दुनिया की रीत तो बाबा समझ ना आये
धन दौलत के लोभ में जीवन व्यर्थ ही जाए
ओ बाबा मोरछड़ी वाले ये तन मन तेरे हवाले
मुझको से में लेकर दे दो ज्ञान के उजियाले
तेरे ही दरस से दूर अंधियारे हो
हारे के तुम ही सहारे हो………..

कुछ ना मांगू बाबा तुझसे इतना कर दे
मन में केवल वास हो तेरा ऐसा वर दे
तू बिन बोले सब जाने क्या मैं कह के समझाऊं
मझधार फांसी नैया तू चाहे भाव तर जाऊं
इस कलयुग में तुम ही तारनहारे हो
हारे के तुम ही सहारे हो………….

Translate in English


You are the only support of the loser ..my Shyam
You are the support of the loser
I went to Khatu then I went, you are ours
You are the only support of the loser.. ………….

I have no one except you, my baba
Xico tell me, I don’t listen to anyone
O my head’s benevolent glory since I have known
Come, take refuge in you, wealth rich
now my boat that you are the keeper
you are the only support of the loser………..

Baba doesn’t understand the way of this world
Life goes in vain in the greed of wealth
O Baba, this body and mind with a mortise is handed over to you
Take it from me and give me the light of knowledge
You are the darkness away from your heart
You are the only support of the loser………..

Don’t ask for anything, Baba should do so much to you
Only dwell in your mind, give you such a boon
You know everything without saying, can I explain by saying
Hanging the middle of the road, if you want to get wet
You are the savior in this Kaliyuga
You are the only supporter of the loser………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....