Breaking News

अपनी मान्यताओं और परम्पराओ को समझे

#पढ़ेऔरसमझे
===============
✍🏻✍🏻

एक गांव मे अंधे पति-पत्नी रहते थे।
इनके यहाँ एक सुन्दर बेटा पैदा हुआ।
पर वो अंधा नही था।

एक बार पत्नी रोटी बना रही थी।
उस समय बिल्ली रसोई में घुस कर बनाई रोटियां खा गई।

बिल्ली की रसोईं मे आने की रोज की आदत बन गई
इस कारण दोनों को कई दिनों तक भूखा सोना पड़ा।

एक दिन किसी प्रकार से मालूम पड़ा
कि रोटियाँ बिल्ली खा जाती है।

पत्नी जब रोटी बनाती उस समय पति दरवाजे के पास
बाँस का फटका लेकर जमीन पर पटकता।

इससे बिल्ली का आना बंद हो गया।
जब लङका बङा हुआ और उसकी शादी हुई।

बहू जब पहली बार रोटी बना रही थी
तो उसका पति बाँस का फटका लेकर बैठ गया
औऱ फट फट करने लगा।

कई दिन बीत जाने के बाद पत्नी ने उससे पूछा
कि तुम रोज रसोई के दरवाजे पर बैठ कर बाँस का
फटका क्यों पीटते हो?

पति ने जवाब दिया कि

ये हमारे घर की परम्परा (रिवाज) है
इसलिए मैं ऐसा कर रहा हूँ।

कहानी का सार

माँ बाप तो अंधे थे, जो बिल्ली को देख नहीं पाते थे,
उनकी मजबूरी थी इसलिये फटका लगाते थे। पर बेटा तो आँख का अंधा नही था पर अकल का अंधा था

इसलिये वह भी वैसा करता था जैसा माँ-बाप करते थे।
ऐसी ही दशा आज के अपने समाज की है।

पहले शिक्षा का अभाव था इसलिए पाखण्डी लोग जिनका स्वयं का भला हो रहा था,
पाखण्डवादी मूल्यों को अपनाया और फैलाया। जिनके पीछे किसी प्रकार का लाजिक नहीं है।

लेकिन आज पढ़ लिख कर, शिक्षित होने के बाद भी अपने समाज के लोग
उन्हीं पाखंडपूर्ण परम्पराओं व रूढ़िवादिता के वशीभूत हो कर जीवन जी रहे हैं।

ऐसे समाज व व्यक्तियों को आँख का अंधा कहा जाता है।

*इसलिये किसी भी परम्परा को सबसे पहले समझो, जानो और सही प्रतीत हो तब मानो.तभी समाज में परिवर्तन होगा

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं