एक आदमी और एक शेर में गहरी दोस्ती थी। वे प्राय: हर रोज मिलते और साथ ही घूमते-फिरते। एक दिन वे दोनों गपशप करते हुए एक नगर में जा पहुंचे।
वहाँ उन्होंने एक मूर्ति देखी, जिसमें आदमी ने शेर को दबोचा हुआ था। उसे देखकर दोनों इस बात पर चर्चा करने लगे कि आदमी और शेर में कौन ज्यादा ताकतवर है?
शेर कह रहा था कि वह ज्यादा ताकतवर है और आदमी अपने को ज्यादा ताकतवर बता रहा था। आदमी ने मूर्ति की ओर इशारा करके कहा, “देखो!
उस मूर्ति से भी यही सिद्ध होता है कि आदमी ज्यादा ताकतवर है।” यह सुनकर शेर मुस्कुराकर बोला, “यदि शेर मूर्ति बनाना जानते तो आदमी शेर के पंजों के नीचे होता।”
Moral of Story
शिक्षा: हमें व्यर्थ की बहस नहीं करनी चाहिए।